BBA Course Details in Hindi
जब बच्चे बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो उन्हें अपने आगे की पढ़ाई के बारे में सोचना होता है कि उन्हें कौन सा कोर्स करना है और अपना कैरियर किस फील्ड में बनाना है अब ऐसे में कुछ बच्चों का इंटरेस्ट बिजनेस फील्ड में होता है और वह अपने आगे की पढ़ाई बिजनेस फील्ड में ही करना चाहते हैं।
![]() |
BBA Course Details in Hindi |
इसलिए वे सोचते हैं कि आगे की पढ़ाई BBA Course से करें, लेकिन उससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन क्या है?, BBA Course डिटेल्स क्या है? BBA Course Duration क्या है? BBA Full Form क्या है?, BBA Course Fees क्या है?, BBA के बाद क्या करें?, BBA Course करने के फायदे क्या है? और BBA Course के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? तो बहुत सारे सवालों के जवाब हम आपको BBA Course Details in Hindi आर्टिकल में मिलेंगे हम आपको BBA Course से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो अगर आप BBA Course करने जा रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरूरत है।
BBA Course kya hai । Information about BBA Course
यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Business Administration " है जोकि पूरे 3 साल का होता है BBA Course एक प्रोफ़ेशनल डिग्री कोर्स कोर्स है जिसमें Principles of Management, Retail Management, Business Law और Business Economics आदि जैसे विषयों के बारें में विस्तृत अध्ययन कराया जाता है।
कॉमर्स के ऐसे स्टूडेंट्स जो Commerce, Business, Administration फील्ड में Theoretical और Practical नॉलेज लेना चाहते हैं, तो वे BBA Course को कर सकतें है।
BBA Course करने के बाद Corporate Firm और Industrial Organization में Job Opportunities पा सकतें हैं एक BBA स्टूडेंट्स Marketing, Finance, Sales और HR जैसे फील्ड में अप्लाई भी कर सकता है और BBA ग्रेजुएट को मिलने वाली एवरेज सैलरी साल का 3 लाख हो सकता है।
BBA ka Full Form
Bachelor of Business Administration
BBA Admission Process। BBA Full Information in Hindi
BBA Course में एडमिशन लेने के लिए 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए और आपके मार्क कम से कम 50% जरूर होने चाहिए BBA Course में एडमिशन के लिए ज़्यादातर कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा कराते हैं तो कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं BBA Course में एडमिशन के लिए UGAT, CET, BHU, SET आदि एंट्रेंस परीक्षा आयोजित किए जाते हैं तो अगर आप BBA Course की पढ़ाई किसी प्रसिद्ध कॉलेज से करना चाहते हैं तो आप एंट्रेंस परीक्षा को पास करें और परीक्षा को पास करने के बाद आप BBA Course में एडमिशन ले सकते हैं।
BBA Course Information। BBA Course Full Details in Hindi
BBA Course दो तरीकों से किया जाता है -
- BBA General
- BBA Honours
BBA General Course। BBA in General
जो स्टूडेंट BBA General कोर्स को करते हैं उन्हें अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी एक सब्जेक्ट में उतनी गहराई से नॉलेज नहीं ले पाते है क्योंकि जब आप BBA General कोर्स को करते हैं तब आपको एक से अधिक सब्जेक्ट BBA General कोर्स में पढ़ने होते हैं इसलिए आपको किसी भी एक सब्जेक्ट में इतनी गहराई से नॉलेज नहीं हो पाती है कुछ महत्वपूर्ण BBA General Subjects नीचे दिए गए हैं।
BBA General Course । BBA course subject details in hindi
- Financial & Management Accounting
- Principles of Management
- Human Resource Management
- E-Commerce
- Retail Management
- Business Law
- Management Information
- Essentials of Marketing
- International Business Management
- Business Economics
- Digital Marketing
- Business Mathematics & Statics etc.
BBA Hons Course। BBA Honours Course Details
जो स्टूडेंट BBA Honours कोर्स को करते हैं उन्हें अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी एक सब्जेक्ट में गहराई से नॉलेज हो जाता है क्योंकि BBA Honours में हमें अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी एक BBA Specialization को चुनना होता है और उसी से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करना होता है कुछ Best BBA Specialization नीचे दिए गए हैं।
BBA Specialisation Courses । BBA Specialization List
- BBA in Human Resource Management
- BBA in Aviation
- BBA in Hotel Management
- BBA in Foreign Trade
- BBA in Event Management
- BBA Communication and Media Management
- BBA in Information Technology
- BBA Hospital and Healthcare Management
- BBA in Banking and Insurance
- BBA In Sports Management
- BBA in Retail Management
- BBA Travel and Tourism Management
- BBA in Marketing
- BBA in Finance
- BBA in Computer Application
- BBA in International Business
अगर आपको किसी भी एक विषय का गहराई से नॉलेज चाहिए तो फिर आप BBA Honours Course कीजिए, लेकिन अगर आपको 3 से 4 विषय का नॉलेज चाहिए किसी भी एक विषय का गहराई से नॉलेज नहीं चाहिए तो फिर आप BBA General Course को कर सकतें हैं।
BBA General Course और BBA Honours Course दोनों ही ग्रेजुएशन कोर्स है बस फर्क इतना है कि BBA Honours Course करने से आप किसी भी एक सब्जेक्ट का गहराई से नॉलेज हो जाता है, लेकिन जब आप BBA General Course करते हैं तो आपको किसी भी एक सब्जेक्ट का गहराई से नॉलेज नहीं हो पाता है BBA General Course 3 साल का होता है, जबकि BBA Honours Course 4 साल का होता है।
Top BBA Colleges in India
- Institute of Management Studies, Noida
- Vivekanand Institute of Professional Studies, Delhi
- Christ University, Bangalore
- Jai Hind College, Mumbai
- Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi
- Wilson College, Mumbai
- Lala Lajpat Rai College of Communication and Economics, Mumbai
- Madras Christian College, Chennai
- Loyola College, Chennai
- Indian Institute of Management, Indore
- Dav College, Chandigarh
- Amity University, Noida
- Banasthali University, Rajasthan
- Mount Carmel College, Bangalore
- Shri Narsee Monjee Institute of Management Studies, Noida
BBA Course Fees। BBA Course Fees Structure
BBA Course करने की फीस 1 लाख से 2.5 लाख तक लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से BBA Course की पढ़ाई पूरी करेंगे दोस्तों कोशिश करें कि आप BBA Course को किसी प्रसिद्ध कालेज से अपनी पढ़ाई पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।
BBA ke baad kya kare। Course Afetr BBA
दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सवाल रहता है कि BBA ke baad kya kare तो यदि आपने BBA Course की पढ़ाई पूरा कर लिया है और आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए यह सोच रहें है की After BBA which course is best तो नीचे कुछ कोर्स के बारे में बताया गया है आप इनमें से किसी भी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते है।
MBA कोर्स के लिए अप्लाई करें -
दोस्तों अगर आप बिजनेस फील्ड में मास्टर डिग्री लेना चाहते हैं तो आप MBA कोर्स को कर सकते हैं MBA का पूरा नाम Master of Business Administration है यह एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जो कि पूरे 2 साल का होता है तो जब आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं MBA में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और परीक्षा को पास करने के बाद आप MBA में एडमिशन ले सकते हैं।
PGDM कोर्स के लिए अप्लाई करें -
यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसका पूरा नाम Post Graduate Diploma in Management है इस कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा कराते हैं तो कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं जब आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस कोर्स के लिए आपके पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क होने चाहिए।
MMS कोर्स के लिए अप्लाई करें -
यह एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है जिसका पूरा नाम Master of Management Studies है यह कोर्स MBA की तरह ही होता है जो कि पूरे 2 साल का होता है और जब आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप MMS कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं।
BBA Job Opportunities। BBA Course Jobs Opportunities
- Marketing Management
- Digital Marketing
- Production Manager
- Export Companies
- Finance Management
- Research and Development Manager
- Offline Marketing
- Manufacturing Industry
- Entrepreneurship
- Accounting Management
- Information System Manager
- Business Consultancies
- Banking
- Multinational Companies
BBA Degree Jobs। Career After BBA
- Business Analyst
- Regional Business Head
- Finance Officer
- Advertising Manager
- Loan Officer
- Content Manager
- Financial Analyst
- Business Development Manager
- Sale Executive
- Associate Business Analyst
- Investment Banker
- IT Recruiter
- Information System Manager
- Real Estate Agent
- Human Resource Executive
- Retail Banking Business Analyst
- Tax Assistant
- Hardware and Network Expert
- Brand Manager
- Business Data Analyst
BBA Course Benefits। BBA Benefits
यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है इस कोर्स को आप 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास होने के बाद कर सकतें हैं इस कोर्स को करने के बाद आप उन सभी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर सकतें हैं जिसके लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए इस कोर्स में बहुत सारे Specialization होते हैं आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब किसी भी कोर्स को कर सकतें हैं BBA कोर्स में आपको पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन के बारे में सिखाया जाता है जिसमें आपकी पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन स्किल काफी बेहतर हो जाती है BBA कोर्स को करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और आप अपने आगे की पढाई के लिए MBA कोर्स को कर सकतें हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि BBA Course क्या है?, BBA Course Full Form क्या है?, BBA Course फीस क्या है?, BBA Course Duration क्या है?, BBA Full Details क्या है?, BBA Course करने के बाद क्या क्या कर सकतें हैं?, BBA Course करने के फायदे क्या है? और BBA Course के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? हमने इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखे जिसे हमनें मेंशन ना किया हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकतें हैं।
इसे भी पढ़ें -
https://campuscontinents.com/
जवाब देंहटाएं