BA Course Details in Hindi
दोस्तों पढ़ाई जीवन में बहुत ज्यादा जरूरी होती है, अगर आपको आगे जाकर एक अच्छा जीवन बिताना है तो आपको एक बेहतर करियर पाना होगा। जहाँ तक दसवीं तक तो सभी को समान सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है और 11वीं में हमें सब्जेक्ट चुनना होता है उसके बाद आगे की पढ़ाई करनी होती है।
जैसे ही हम 12वीं पास कर लेते हैं, तो फिर कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी होती है तो कुछ लोग 12वीं में आर्ट्स सब्जेक्ट को चुनते हैं और वे कॉलेज में Ba Course को करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता क़ि Ba Course क्या है? Ba Course को कैसे करें? यह सवाल हर Ba Course करने वाले स्टूडेंट के दिमाग में जरूर आता है।
![]() |
BA Course Details in Hindi |
इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में ना सिर्फ इन सवालों का जबाब देंगे बल्कि साथ ही बैचलर ऑफ़ आर्ट्स क्या है?, बैचलर ऑफ़ आर्ट्स सब्जेक्ट्स क्या है? Ba full form क्या है?, Ba Course duration क्या है?, Ba के बाद कौनसा कोर्स करे? Ba के बाद गवर्नमेंट जॉब कैसे करें? और बैचलर ऑफ़ आर्ट्स बेनिफिट्स क्या हैं?, Ba Course फीस क्या है?
तो बहुत सारे इन सवालों के जवाब आपको BA Course Details in Hindi इस आर्टिकल में मिलेंगे, तो अगर आप BA Course करने जा रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरूरत है।
Bachelor of Arts kya hai । What is Ba Course?
BA का पूरा नाम " Bachelor of Arts" है जिसे हिंदी में " कला स्नातक " कहते हैं जो स्टूडेंट 12वीं आर्ट्स सब्जेक्ट से पास किये हुए रहते हैं, तो वे 12वीं के बाद Ba Course को ही करते हैं।
यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जोकि 3 साल का होता है 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास करने के बाद आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं Ba Course को प्राइवेट या रेगुलर दोनों तरीकों से आप कर सकते हैं
Ba Course की पढाई कैसे करें?
12वीं अच्छे अंकों से पास करें -
दोस्तों अगर आप 12th पास करने के बाद Ba Course को करना चाहते हैं तो अपनी 12वीं आर्ट्स सब्जेक्ट से पास करें क्यूंकि Bachelor of Arts में आपको Arts से सम्बंधित चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है इसलिए 12वीं आर्ट्स सब्जेक्ट से पास करे और Ba Course में एडमिशन लेने के लिए 12वीं अच्छे अंकों से पास करें।
Ba Course में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करें -
Ba Course में एडमिशन लेने के लिए आपके पास 12वीं में कम से कम 50% से 55% मार्क होना चाहिए Ba Course में एडमिशन के लिए ज्यादातर कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है कुछ सरकारी कॉलेज हैं जो Ba Course में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराते हैं।
Ba Course में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश प्रवेश परीक्षा को पास करे और परीक्षा को पास करने के बाद आप Ba Course में एडमिशन ले सकतें हैं कोशिश करें की आप BA Course को किसी प्रसिद्ध सरकारी कॉलेज से अपनी पढाई पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।
Ba Course की पढाई पूरी करें -
दोस्तों Ba Course में अपने करियर को ध्यान में रखते हुए सब्जेक्ट को चुने जिससे आगे जा करके आपको करियर बनाने में आसनी होगी Ba Course में आप जो भी सब्जेक्ट लें उसकी पढाई अच्छे से करे और अपने Ba Course की पढाई को पूरी करें।
Ba Course की पढाई पूरा करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हो जाते हैं Ba Course करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं और अपने आगे की पढाई को भी पूरी कर सकतें हैं।
About Ba Course। Ba Course ki jankari
- Ba Programme
- Ba Honours
Ba Programme Course। What is Ba programme?
जो स्टूडेंट Ba Programme का कोर्स करता है, तो वह अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी एक सब्जेक्ट में उसे गहराई से नॉलेज नहीं हो पाता है क्योंकि जब हम Ba Programme Course को करते हैं तब हमें लगभग 2 से 3 सब्जेक्ट Ba Programme Course में पढ़ने होते हैं। तो इसलिए आपको किसी भी एक सब्जेक्ट में उतनी गहराई से नॉलेज नही हो पाती है Ba Programme के कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट निचे दिए गए हैं।
Ba Programme Subjects । Ba Subjects List
- Anthropology
- Philosophy
- Archaeology
- Psychology
- Education
- Sociology
- Economic
- French
- English
- German
- History
Ba Hons Degree। What is Ba Hons?
जो स्टूडेंट Ba Honours कोर्स को करते हैं उन्हें अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी एक सब्जेक्ट में गहराई से नॉलेज हो जाता है क्योंकि Ba Honours में हमें अपने इंट्रेस्ट के अनुसार किसी भी एक सब्जेक्ट को लेना होता है। Ba Honours में हमारे पास कुछ साइड सब्जेक्ट होते हैं लेकिन साइड सब्जेक्ट वही सब्जेक्ट दिए जाते हैं जो सब्जेक्ट हम Ba Honours में चुनते हैं उसी से संबंधित होते हैं Bachelor of Arts Honours के कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट निचे दिए गए हैं।
Ba Houours Courses । Bachelor of Arts Courses
- BA History
- BA in Political Science
- BA Education
- BA in Computer Science
- BA Geography
- BA English
- BA Sociology
- BA Hindi
- BA Philosophy
- BA Economic
- BA Psychology
- BA Yoga
- BA Public Administration
- BA Language
दोस्तों यह बात आपको पूरी तरह से समझ आ गई होगी कि अगर आपको किसी भी एक सब्जेक्ट का गहराई से नॉलेज चाहिए तो फिर आप Ba Honours कीजिए, लेकिन अगर आपको दो से तीन सब्जेक्ट का नॉलेज चाहिए किसी भी एक सब्जेक्ट का गहराई से नॉलेज नहीं चाहिए तो फिर आप Ba Programme कर सकते है।
Ba Programme और Ba Honours दोनों ही ग्रेजुएशन कोर्स है बस फर्क इतना है कि Ba Honours करने से आप किसी भी एक सब्जेक्ट का गहराई से नॉलेज हो जाता है, लेकिन जब आप Ba Programme करते हैं तो आपको किसी भी एक सब्जेक्ट का गहराई से नॉलेज नहीं हो पाता है Ba Programme Course 3 साल का होता है, जबकि Ba Honours Course 4 साल का होता है।
Top Ba Colleges in India
- Christ College, Bangalore
- Symbiosis College, Pune
- Sophia College, Mumbai
- Stella Maris College, Chennai
- St. Joseph's College, Bangalore
- Jesus & Mary College, Delhi
- Miranda House, Delhi
- Hindu College, Delhi
- St. Stephen's College, Delhi
- Hans Raj College, Delhi
- Presidency College, Kolkata
- Lady Shree Ram College for Women, Delhi
- Loyola College, Chennai
- Presidency College, Chennai
- St. Xavier's College, Calcutta
- Fergusson College, Pune
Ba Distance Education। Ba Distance Learning
दोस्तो अगर आप जॉब करते हैं और आपके पास इतना समय नही मिल पाता है कि आप कॉलेज जा सके लेकिन फिर भी आप Ba Course को करना चाहतें हैं तो आप Ba Course को Distance से कर सकते हैं। ज्यादातर वही लोग Ba Course को Distance से करते हैं जिनको ज्यादा समय नहीं मिल पता है अगर आप Ba Course को Distance से करते हैं तो आपकी फीस कम लगती है और आपको केवल परीक्षा देना होता है तो अगर आप Ba Course को करना चाहते हैं तो आप Ba Distance से कर सकते हैं और अपनी पढाई पूरी कर सकते हैं।
Ba Course Fees
Ba Course करने की फीस 10,000 से 25,000 तक एक साल का लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकती है यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से Ba Course की पढ़ाई पूरी करेंगे अगर आप Ba Course को किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस कम लगती और स्कॉलरशिप भी मिलती है दोस्तों कोशिश करें की आप Ba Course को किसी प्रसिद्ध सरकारी कॉलेज से अपनी पढाई पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।
Ba ke baad konsa course kare। After Ba which course is best?
दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सवाल रहता है कि Ba ke baad konsa course kare तो यदि आपने Ba Course की पढ़ाई पूरा कर लिया है और आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए यह सोच रहें है की Ba ke baad best course क्या हैं तो नीचे कुछ कोर्स के बारे में बताया गया है आप इनमें से किसी भी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते है।
- MA(Master of Arts)
- MBA(Master of Bussiness Administration)
- B.ED(Bachelor of Education)
- LL.B(Bachelor of Laws/Legum Baccalaureus)
- MSC.IT(Master of Science in Information Technology)
- PGDM(Post Graduate Diploma in Management)
- Fashion Designer
- Hotel Management
- Journalism
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद MA के लिए अप्लाई करें -
MA का फुल फार्म (Master of Arts) है यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो कि 2 साल का होता है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास Ba Course में कम से कम 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए। Ba Course को करने के बाद आप किसी भी कॉलेज से इस कोर्स को कर सकते हैं और एक अच्छी नौकरी भी पा सकते है। अगर आप MA में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है और परीक्षा को पास करने के बाद आप MA में एडमिशन ले सकतें हैं और अपने आगे की पढाई को पूरी कर सकतें हैं।
Ba ke baad MBA kaise kare -
दोस्तों अगर आपको आगे जाकर के बिजनेस फील्ड में अपना कैरियर बनाना है, तो आप MBA (Master of Business Administration) कोर्स को कर सकते हैं। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जोकि 2 साल का होता है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास Ba Course में कम से कम 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए। MBA कोर्स को करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है और परीक्षा को पास करने के बाद आप MBA में एडमिशन ले सकतें हैं।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद B.ED के लिए अप्लाई करें -
अगर आप अध्यापक बनना चाहते हैं और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है, तो आप B.Ed (Bachelor of Education) कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स 2 साल का होता है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास Ba Course में कम से कम 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए। Ba Course करने के बाद आप B.ED कोर्स के लिये अप्लाई कर सकतें हैं।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद Fashion Designer के लिए अप्लाई करें -
दोस्तों अगर आपका इंटरेस्ट फैशन डिज़ाइनर में है, तो आप Ba Course के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं यह भी एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो 2 साल का होता है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद Hotel Management के लिए अप्लाई करें -
होटल मैनेजमेंट का मतलब होता है होटल को हर तरह से मैनेज करना है यानी कि होटल होने वाले हर कामों को सही तरीके से सही समय पर करने का तरीका सीखना। जिन लोगों का इंटरेस्ट होटल मैनेजमेंट में होता है तो वे Ba Course को करने के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं ये भी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो कि 2 साल का होता है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद Journalism के लिए अप्लाई करें -
यह भी एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो कि 2 साल का होता है तो आप Ba Course के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं।
Ba ke baad llb kaise kare -
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद M.Sc it के लिए अप्लाई करें -
इस कोर्स में आपको Information Technology के बारे में बताया जाता है M.Sc IT (Master of Science in Information Technology) यह भी एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो कि 2 साल का होता है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास BA में कम से कम 50% सेे 55% मार्क्स होने चाहिए। Ba Course करने के बाद आप M.Sc IT कोर्स के लिये अप्लाई कर सकतें हैं।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद PGDM के लिए अप्लाई करें -
इसका फुल फॉर्म (Post Graduate Diploma in Management) यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो कि 2 साल का होता है इस कोर्स में आपको मार्केटिंग, फाइनेंस आदि से जुड़ी हुई चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाता इस कोर्स को करने के लिए आपके पास Ba Course में कम से कम 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए।
Government jobs for ba graduats। after ba govt jobs
अगर आप Ba Course करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकारी परीक्षा को पास करना पड़ेगा। नीचे कुछ सरकारी परीक्षा के बारे में बताया गया है आप इनमे से किसी भी परीक्षा को दे सकते है और परीक्षा को पास करने के बाद एक अच्छी नौकरी भी पा सकते हैं।
- TET(Teacher Eligibilty Test)
- SSC(Staff Selection Commission)
- IBPS(Institute of Banking Personnel Selection)
- UPSC(Union Public Service Commission)
- BDO(Block Development Officer)
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद TET परीक्षा को पास करें -
अगर आप किसी भी सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं, तो आप TET(Teacher Eligibilty Test) परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और जब आप TET परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो किसी भी सरकारी स्कूल में 1 से 8 क्लास तक पढ़ाने की नौकरी मिल जाती है। अगर आप TET परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में 60% मार्क्स होना बहुत जरूरी है जब आप इस परीक्षा को पास कर लेंगे तो आप एक अध्यापक बन जयेंगे।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद SSC परीक्षा को पास करें -
SSC का फुल फार्म (Staff Selection Commission) है SSC संगठन में ग्रेजुएशन पूरा किए हुए छात्रों के लिए हर साल काफी सारे पोस्ट निकलती हैं। जब आप BA को पूरा कर लेते हैं तो ग्रेजुएशन के लिए निकलने वाले पोस्टों पर आप अप्लाई कर सकते हैं ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप SSC-CGL परीक्षा के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। SSC एक भारतीय संगठन है जो भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करवाता है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद IBPS परीक्षा को पास करें -
अगर आपका इंटरेस्ट बैंकिंग में है और आप बैंकिंग में जॉब करना चाहते हैं तो आप IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) परीक्षा की तैयारी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। IBPS एक संस्था है, जो अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करवाता है और जब आप परीक्षा को पास कर लेते हैं तो यह आपको किसी भी बैंक में सरकारी जॉब्स लगवा देता है। IBPS के जरिए ही सार्वजनिक बैंक के लिए Employee का चयन किया जाता है अगर आपको बैंक में जॉब करना है तो आप Ba Course के बाद इस परीक्षा को दे सकते हैं और परीक्षा को क्लियर करके एक अच्छी नौकरी भी पा सकते हैं।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद UPSC परीक्षा को पास करें -
UPSC भी एक संस्था है जिसका फुल फॉर्म (Union Public Service Commission) है यह संस्था Civil Service Examination, IFS, CDS आदि परीक्षा को कराती है इस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 से 32 साल की होनी चाहिए। अगर आप 21 साल से कम है तो आप इस परीक्षा को नहीं दे सकते और 32 साल से ज्यादा है तो आप इस परीक्षा को नहीं दे सकते हैं,लेकिन यदि आप SC और ST कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको 5 साल की छूट दी जाती है इसके लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद BDO परीक्षा को पास करें -
यह एक हाई लेवल की जॉब है जिसका फुल फॉर्म BDO(Block Development Officer) होता है। BDO का जिस भी क्षेत्र में जॉब लगता है वहां के विकास कार्यों की देखभाल करना BDO का काम होता है। ब्लॉक लेवल पर गांव की विकास योजनाओं जैसे कि निर्धन आवास, वृद्धा पेंशन, कृषि योजनाओं आदि से जुड़े कामों को पूरा करते हैं। BDO बनने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है BDO परीक्षा को देने के लिए आपकी उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। जो छात्र OBC कैटेगरी से है उनके लिए 3 साल की छूट दी जाती है जो स्टूडेंट SC और ST कैटेगरी से हैं उनके लिए 5 साल की छूट दी जाती है। दोस्तों जब आप Ba Course कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और ग्रेजुएट होने के बाद आपके पास सरकारी नौकरी के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। आप इनमे से अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उसके परीक्षा को पास करके सरकारी नौकरी भी पा सकते है।
Bachelor of Arts benefits। Ba Course करने के फायदे क्या है?
Ba Course करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं Ba Course करने का फ़ायदा यह है कि आप किसी भी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Competitive Exam की तैयारी भी कर सकते हैं ज्यादातर बच्चे Ba Course को करते ही हैं और साथ में वे Competitive Exam की तैयारी भी करते है, क्यूंकि Ba Course में पढाई का ज्यादा लोड नहीं होता है Ba Course में अन्य डिग्री कोर्स के मुकाबले कम फीस लगती है और जब आप Ba Course की पढाई पूरी कर लेते हैं तो आप MA, MBA और LL.B आदि कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढाई भी पूरी कर सकते हैं।
Conclusion -
दोस्तों इस आर्टिकल्स में अपने यह जाना की बैचलर ऑफ़ आर्ट्स क्या है?, बैचलर ऑफ़ आर्ट्स सब्जेक्ट्स क्या है? Ba full form क्या है?, Ba Course duration क्या है?, Ba के बाद कौनसा कोर्स करे? Ba के बाद गवर्नमेंट जॉब कैसे करें? और बैचलर ऑफ़ आर्ट्स बेनिफिट्स क्या हैं?, Ba Course फीस क्या है? हमने आपको BA Course Details in Hindi आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश है, लेकिन अगर आपको कोई कोई ऐसी कमी दिखे जिसे हमने मेंशन न किये हों पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकतें हैं।
इसे भी पढ़ें -
https://campuscontinents.com/
जवाब देंहटाएं