BSC Course Details in Hindi
दोस्तों पढाई जो है वो जिंदगी में एक बेहतर और सफल इंसान बनने के लिए बहुत जरुरी है अब दसवीं पास करते ही आपको अपने करियर के बारे में सोचना होता की आगे जा करके क्या करें और उसी के हिसाब से आपको सब्जेक्ट चुनना होता है।
कुछ लोग आगे जा करके डॉक्टर बनाना चाहते हैं तो कुछ लोग आगे जा करके इंजीनियर बनाना चाहते है और जब आप बारहवीं पास कर लेते है तो अब आपको आगे के पढ़ाई के बारे में सोचना होता है।
![]() |
BSC Course Details in Hindi |
इसलिए कुछ लोग सोचते हैं कि आगे की पढ़ाई BSC Course से करें लेकिन उससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि बैचलर ऑफ़ साइंस क्या है?, BSC Course Duration क्या है?, BSC Full Form क्या है?, बीएससी कोर्स करने के फायदे क्या है?,बीएससी कोर्स इनफार्मेशन क्या है? और बीएससी कोर्स करने के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं?
तो बहुत सारे इन सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे हम आपको BSC Course Details in Hindi आर्टिकल में BSC Course से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो अगर आप BSC Course करने जा रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरूरत है।
Bachelor of Science Degree। What is BSC course?
BSC कोर्स को B.Sc Pass Course भी कहते है यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जोकि पुरे 3 साल का होता है BSC कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Science है यह अंडरग्रेजुएट कोर्स इंडिया के ज्यादातर यूनिवर्सिटी में बहुत सारे सब्जेक्ट के साथ आसानी से मिल जाता है इस कोर्स में साइंस के तीनो सब्जेक्ट को इक्वल कवर किया जाता है।
BSC कोर्स में आप PCM या PCB में से कोई एक ऑप्शन को चुन सकतें है यदि अपने 12वीं क्लास साइंस मैथ से पूरा किया है तो आप BSC कोर्स में PCM ऑप्शन को चुन सकतें है जिसमें आपको Physics, Chemistry और Mathematics सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी और यदि अपने 12वीं क्लास साइंस बायोलॉजी से पूरा किया है तो आप BSC कोर्स में PCB ऑप्शन को चुन सकतें है जिसमें आपको Physics, Chemistry और Biology सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Lecture, Professor, Forest Services, Economist, Biology Researcher, Laboratory Technician, Research Firms, Forensic Crime Research, Research Analyst, Biotechnology Firms, Health Care Providers, Plant Biochemist और Food Institutes आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
BSC Admission Process। BSC कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया क्या है?
BSC Course में एडमिशन लेने के लिए बारहवीं कक्षा विज्ञान विषय से पास करें और आपके मार्क कम से कम 50% से 60% जरूर होनेे चाहिए BSC Course में एडमिशन के लिए ज्यादातर कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा कराते तो कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं।
तो अगर आप BSC Course की पढ़ाई को किसी प्रसिद्ध कॉलेज से करना चाहतेे हैं तो आप प्रवेश परीक्षा को पास करें और परीक्षा को पास करने के बाद आप BSC Course में एडमिशन ले सकतेे हैं कोशिश करें कि आप BSC Course को किसी प्रसिद्ध कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करें।
About BSC Course। BSC Course ki jankari
- BSC General
- BSC Honours
BSC General। BSC General Course kya hai
जो स्टूडेंट BSC General कोर्स को करता है तो वह अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी एक सब्जेक्ट में उतनी गहराई से नॉलेज नहीं ले पाता है क्योंकि जब आप BSC General कोर्स को करते हैं तब आपको एक से अधिक सब्जेक्ट BSC General कोर्स में पढ़ने होते हैं, इसलिए आपको किसी भी एक सब्जेक्ट में उतनी गहराई से नॉलेज नहीं हो पाती है BSC General कोर्स के कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट नीचे दिए गए हैं।
BSC General Subjects। BSC Subject list
- BSC Physics
- BSC Chemistry
- BSC Maths
- BSC Zoology
- BSC Home Science
- BSC Botany
- BSC Statistics
- BSC Biology
BSC Honours। BSC Honours Course kya hai
जो स्टूडेंट्स BSC Honours कोर्स को करते हैं उन्हें अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी एक सब्जेक्ट में गहराई से नॉलेज हो जाता है क्योंकि BSC Honours में हमें अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी एक "Specialization" को चुनना होता है और उसी से संबंधित चीजों के बारेे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करना होता है BSC Honours के कुछ महत्वपूर्ण "Specialization" नीचे दिए गए हैं।
BSC Specialization। Best BSC Courses
- B.Sc Agriculture
- B.Sc Genetics
- B.Sc Nursing
- B.Sc Microbiology
- B.Sc Computer Science
- B.Sc Nautical Science
- B.Sc Information Technology
- B.Sc Fashion Technology
- B.Sc Animation
- B.Sc Aviation
- B.Sc Multimedia
- B.Sc Interior Design
- B.Sc Biochemistry
- B.Sc Aquaculture
- B.Sc Electronic
- B.Sc Physiotherapy
- B.Sc Medical Technology
- B.Sc Forestry
- B.Sc Food Technology
- B.Sc Dietetics
- B.Sc Psychology
- B.Sc Forensic Science
- B.Sc Nutrition
- B.Sc Bioinformatics
अगर आपको किसी भी एक विषय का गहराई से नॉलेज चाहिए तो फिर आप BSC Honours कोर्स कीजिए, लेकिन अगर आपको 3 से 4 विषय का नॉलेज चाहिए किसी भी एक विषय का गहराई से नॉलेज नहीं चाहिए तो फिर आप BSC General कोर्स को कर सकतें हैं।
BSC जनरल कोर्स और BSC Honours कोर्स दोनों ही ग्रेजुएशन कोर्स है बस फर्क सिर्फ इतना है कि BSC Honours कोर्स करने से आप किसी भी एक विषय का गहराई से नॉलेज हो जाता है लेकिन जब आप BSC General कोर्स करते हैं तो आपको किसी भी एक विषय का गहराई से नॉलेज नहीं होता है BSC General कोर्स पुरे 3 साल का होता है जबकि BSC Honours के कुछ कोर्स 4 साल के होते हैं।
Top BSC Colleges in India
- Loyola College, Chennai
- Christ University, Bangalore
- Miranda House University, Delhi
- Madras Christian College, Delhi
- Hindu College, Delhi
- Sri Venkateswara Collge, Delhi
- Hansraj College, Delhi
- Stella Maris College, Chennai
- Ramjas College, Delhi
- Gargi College, Delhi
- Dav College, Chandigarh
- Aligarh Muslim University, Aligarh
- St. Xavier's College, Ahmedabad
- St. Xavier's College, Ranchi
- Mount Carmel College, Bangalore
BSC Course Fees। BSC Course Karne ki Fees kya hai
BSC Course करने की फीस 20000 से 150000 तक लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकता हैं यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से BSC Course की पढ़ाई पूरी करेंगे।
अगर आप BSC Course को किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं, तो आपकी फीस कम लगती है और स्कॉलरशिप भी मिलती हैं दोस्तों कोशिश करें कि आप BSC Course को किसी प्रसिद्ध कालेज से अपनी पढ़ाई पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।
BSC ke baad kya kare। Bachelor of Science in hindi
अगर आपने BSC Course की पढ़ाई पूरा कर लिया (after bsc which course is best) है और आप अपने आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो नीचे कुछ कोर्स के बारे में बताया गया है आप इनमें से किसी भी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते है।
- M.SC(Master of Science)
- MCA(Master of Computer Applications)
- MBA( Master of Business Administration)
- B.ED(Bachelor of Education)
- Mass Communication
- PGDM(Post Graduate Diploma in Management)
BSC के बाद M.Sc के लिए अप्लाई करें -
यह एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जिसका पूरा नाम Master of Science है जोकि पूरे 2 साल का होता है और जब आप BSC Courseसे अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं।
BSC के बाद MCA के लिए अप्लाई करें -
यह एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जिसका पूरा नाम Master of Computer Applications है जोकि पूरे 3 साल का होता है इस कोर्स को करने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना चाहिए वो भी B.Sc(PCM) या B.Sc-IT फील्ड में MCA में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है और जब आप एंट्रेंस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप MCA में एडमिशन ले सकते हैं।
BSC के बाद MBA के लिए अप्लाई करें -
दोस्तों अगर आपको आगे जाकर के बिजनेस फील्ड अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप MBA कोर्स को कर सकते हैं MBA का पूरा नाम Master of Business Administration यह एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जो कि पूरे 2 साल का होता है।
तो जब आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं MBA में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और परीक्षा को पास करने के बाद आप MBA में एडमिशन ले सकते हैं।
BSC के बाद B.ED के लिए अप्लाई करें -
अगर आप अध्यापक बनना चाहते हैं और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप B.Ed कोर्स को कर सकते हैं B.Ed का पूरा नाम Bachelor of Education है यह पूरे 2 साल का होता है जब आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप इस कोर्स को कर सकते हैं B.Ed में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना होता है और जब आप एंट्रेंस परीक्षा को पास कर लेते हैं तब आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
BSC के बाद Mass Communication के लिए अप्लाई करें -
लोगों तक अपनी बात किसी भी माध्यम से पहुंचाने के प्रोसेस को मास कम्युनिकेशन कहते हैं पहले जमाने में केवल न्यूज़ पेपर हुआ करते थे लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए पर आजकल लोगों तक संदेश को पहुंचाने के लिए टीवी चैनल, इंटरनेट आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
तो अगर आप मास कम्युनिकेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन के बाद भी आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई को भी पूरा कर सकते हैं।
BSC के बाद PGDM के लिए अप्लाई करें -
यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसका पूरा नाम Post Graduate Diploma in Management है इसमें एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं तो कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं जब आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस कोर्स के लिए आपके पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क होने चाहिए।
BSC ke baad government job। Government jobs for bsc graduate
अगर आप BSC Course करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए आपको सरकारी परीक्षा को पास करना होगा नीचे कुछ सरकारी परीक्षा के बारे में बताया गया है आप इनमे से किसी भी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकतें है और परीक्षा को पास करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी भी पा सकतें हैं।
- AFCAT(Air Force Common Admission Test)
- UPSC(Union Public Service Commission)
- SSC-CGL(Staff Selection Commission-Combined Graduate Level)
- IBPS-PO(Institute of Banking Personnel Selection-Probationary Officer)
- SBI-PO(State Bank of India-Probationary Officer)
- IBPS Clerk
- SBI Clerk
- Forest Department
- TET(Teacher Eligibity Test)
AFCAT परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
यह परीक्षा साल में दो बार होता है जिसका पूरा नाम Air Force Common Admission Test है जोकि फरवरी और अगस्त माह में होता है यह एक राष्ट्रीय लेवल का परीक्षा है यह परीक्षा Indian Air force द्वारा कंडक्ट कराया जाता है AFCAT परीक्षा के जरिए भारतीय वायुसेना के तीनों विभागों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाता है जोकि निम्नलिखित है
- फ्लाइंग विभाग
- ग्राउंड ड्यूटी ( तकनीकी विभाग )
- ग्राउंड ड्यूटी ( गैर तकनीकी विभाग )
फ्लाइंग विभाग -
फ्लाइंग विभाग में अप्लाई के लिए आपकी उम्र 20 से 24 साल की होनी चाहिए 12वीं में 60% मार्क आपके मैथ और फिजिक्स में होने चाहिए और साथ ही ग्रेजुएशन होना भी जरूरी है ग्रेजुएशन में भी 60% मार्क होने चाहिए और यदि आपकी उम्र 25 वर्ष से कम है तो इस परीक्षा को देने के लिए आपको अनमैरिड होना चाहिए इस परीक्षा को मेल और फीमेल दोनों अप्लाई कर सकते हैं इस परीक्षा के लिए आपको शारीरिक तौर से सक्षम होना भी जरूरी है फ्लाइंग विभाग की सैलरी 85372 होती है।
ग्राउंड ड्यूटी ( तकनीकी विभाग ) -
तकनीकी विभाग में अप्लाई के लिए आपकी उम्र 20 से 26 साल की होनी चाहिए 12वीं में 60% मार्क मैथ और फिजिक्स में होने चाहिए और ग्रेजुएशन होना भी जरूरी है ग्रेजुएशन में भी 60% मार्क होने चाहिए इस परीक्षा के लिए आप अनमैरिड होने चाहिए इसमें मेल और फीमेल दोनों अप्लाई कर सकते हैं इस परीक्षा के लिए आपको शारीरिक तौर से सक्षम होना भी जरूरी है तकनीकी विभाग की सैलरी 74872 होती है।
ग्राउंड ड्यूटी ( गैर तकनीकी विभाग ) -
इस पोस्ट पर अप्लाई के लिए आपकी उम्र 20 से 26 साल की होनी चाहिए और बारहवीं किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए 12वीं में कम से कम 60% मार्क जरूर होना चाहिए ग्रेजुएशन में भी 60% मार्क होने चाहिए इस पोस्ट के लिए आप अनमैरिड होने चाहिए और आपको शारीरिक तौर से सक्षम होना भी जरूरी है इसमें मेल और फीमेल दोनों लोग अप्लाई कर सकते हैं गैर तकनीकी विभाग की सैलरी 71872 होती है।
UPSC परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
UPSC एक संस्था है जिसका पूरा नाम Union Public Service Commission है जो कि ग्रुप A और ग्रुप B के पोस्ट पर नौकरियां प्रदान कराती है यह संस्था IAS,IPS,IFS,IRS,CDS,NDA,IRS आदि परीक्षा को कंडक्ट करवाता है।
इस परीक्षा को देने के लिए आप की उम्र 21 से 32 साल की होनी चाहिए और OBC कैटेगरी के लिए उम्र में 3 साल की छूट दी जाती है और SC एवं ST कैटेगरी के लिए 5 साल की छूट दी जाती है इस परीक्षा को देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होने चाहिए और जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपकोएक अच्छी नौकरी भी मिल जाती है।
SSC-CGL परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
SSC-CGL का पूरा नाम Staff Selection Commission-Combined Graduate Level है ग्रेजुएशन पूरा किए हुए छात्रों के लिए हर साल काफी सारे पोस्ट निकलती है जब आप बीएससी कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो ग्रेजुएशन के लिए निकलने वाले पोस्टों पर अप्लाई कर सकते हैं इस परीक्षा को देने के लिए आप की उम्र 18 से 32 साल की होनी चाहिए इसमें बहुत सारे पोस्ट होते हैं।
तो जब आप परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप जिस पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं उस पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं SSC एक भारतीय संगठन है जो कि भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करवाता है।
IBPS-PO परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
अगर आपका इंटरेस्ट बैंकिंग में है और आप बैंकिंग में जॉब करना चाहते हैं तो आप IBPS-PO परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं इसका का पूरा नाम Institute of Banking Personnel Selection-Probationary Officer है इस परीक्षा को देने के लिए आप की उम्र 20 से 30 साल की होनी चाहिए।
अन्य केटेगरी के छात्रों के लिए उम्र में कुछ छूट दी जाती है इस परीक्षा को देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए इसकी सैलरी 35000 से 40000 हर महीने का होता है।
SBI-PO परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
इसका पूरा नाम State Bank of India-Probationary Officer है जो कि साल में एक बार यह परीक्षा आयोजित किया जाता है इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए इस परीक्षा को देने के लिए आप की उम्र 21 से 30 साल की होनी चाहिए अन्य केटेगरी के छात्रों के लिए उम्र में कुछ छूट दी जाती हैं SBI-PO की सैलरी 32000 से 42000 हर महीने का होता है।
IBPS Clerk परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
IBPS एक संस्था है जो अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करवाता है इस परीक्षा को देने के लिए ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए और आपकी उम्र 20 से 28 साल की होनी चाहिए अन्य केटेगरी के छात्रों के लिए उम्र में कुछ छूट दी जाती हैं IBPS Clerk की सैलरी 18000 से 21000 होती है।
SBI Clerk परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
इस परीक्षा में अप्लाई के लिए ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए और आपकी उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए OBC कैटेगरी के लिए उम्र में 3 साल की छूट दी जाती है और SC एवं ST कैटेगरी के लिए 5 साल की छूट दी जाती है और जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तब आपको एक अच्छी जॉब मिल जाती है इसकी सैलरी 21000 से 25000 तक हर महीने का होता है।
Forest Department परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
जंगल की सुरक्षा की जिम्मेदारी का काम करना ही Forest Department का काम होता है यह परीक्षा साल में एक बार होता है तो अगर आप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जाना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह परीक्षा जून माह में होता है।
इसके लिए आपकी उम्र 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए अन्य केटेगरी के छात्रों के लिए उम्र में कुछ छूट दी जाती हैं इस एग्जाम को पास करने के बाद आपके पास बहुत सारे पोस्ट होते हैं और उन सभी पोस्ट की अलग-अलग सैलरी होती है तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं।
TET परीक्षा के लिए अप्लाई करें -
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको TET परीक्षा को पास करना होगा TET का पूरा नाम (Teacher Eligibity Test) है जब आप परीक्षा को पास कर लेते हैं।
तो आप किसी भी सरकारी स्कूल में 1 से 8 कक्षा तक पढ़ाने की नौकरी मिल जाती है अगर आप TET परीक्षा को देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में 60% मार्क होना जरूरी है जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप एक टीचर बन जाते हैं।
BSC ke baad job option। job after BSC
- Scientist
- Agriculture Industry
- Lecture
- Educational Institutes
- Professor
- Forest Services
- Biology Researcher
- Hospital
- Scientist Assistant
- Oil Industry
- Laboratory Technician
- Research Firms
- Chemist
- Forensic Crime Research
- Research Analyst
- Biotechnology Firms
- Technical Writer/Editor
- Health Care Providers
- Plant Biochemist
- Food Institutes
BSC Course ko Distance se kaise kare । bsc it distance education
दोस्तों अगर आप जॉब करते हैं और आपके पास इतना समय नहीं मिल पाता कि आप कॉलेज जा सके लेकिन फिर भी आप बीएससी कोर्स को करना चाहते हैं तो आप BSC Distance से कर सकते हैं ज्यादातर वही लोग BSC Distance से करते हैं जिनको ज्यादा समय नहीं मिल पाता है।
अगर आप BSC Distance से करते हैं, तो आपको केवल परीक्षा देना होता है और आपकी फीस भी कम लगती है तो अगर आप BSC Course को करना चाहते हैं तो आप BSC Course को Distance से कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं।
BSC Course Karne ke Benefits kya hai। Benefits of BSC
BSC Course पास करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए M.Sc कोर्स करने के योग्य हो जाते हैं BSC Course करने का फायदा यह है कि आप अपना करियर किसी भी फील्ड में बना सकते हैं BSC Course के बाद यदि आप अपना करियर बिज़नस में बनाना चाहते हैं।
तो आप MBA कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यदि आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर फील्ड में है तो आप MCA कोर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं BSC Course करने के बाद आप उन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को दे सकते हैं जिसमें ग्रेजुएशन मांगा जाता है और प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के बाद एक अच्छी नौकरी भी पा सकते हैं।
Conclusion-
इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि बैचलर ऑफ़ साइंस क्या है?, BSC Course Duration क्या है?, BSC Full Form क्या है?, बीएससी कोर्स करने के फायदे क्या है?,बीएससी कोर्स इनफार्मेशन क्या है? और बीएससी कोर्स करने के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं?
हमने इस आर्टिकल में आपको BSC Course से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन अगर आपको BSC Course Details in hindi इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
https://campuscontinents.com/
जवाब देंहटाएं