BBA LLB Course Details in Hindi

दोस्तों हर किसी के जीवन में एक सपना होता है कि वह पढ़ लिखकर एक सफल इंसान बने और अपना नाम रोशन करे अब ऐसे में कुछ लोग इंजीनियर बनाना चाहते हैं तो कुछ लोग डॉक्टर बनाना चाहते हैं तो वहीं कुछ लोगों का इंट्रस्ट LAW फील्ड में होता है और और वे Lawyer बनाना चाहते हैं। 

BBA LLB Course Details in Hindi
BBA LLB Course Details in Hindi

इसलिए वे अपने आगे की पढाई के लिए BBA LLB Integrated Course को करना चाहते हैं, लेकिन BBA LLB Course करने से पहले यह यह जानना बहुत जरुरी है की LLB kya hai?, BBA LLB kya hota hai, BBA LLB full form in hindi, BBA LLB me admission kaise le, BBA LLB ki fees kitni hai, BBA LLB ke baad kya kare, BBA LLB karne ke fayde क्या हैं?, BBA LLB Course Duration क्या हैं? और BBA LLB Course करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? तो बहुत सारे इन सवालों के ज़वाब आपको BBA LLB Course Details in Hindi आर्टिकल में मिलेंगे हम आपको BBA LLB Course के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे, तो यदि आप BBA LLB Course करने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरुरत है।

    LLB Kya Hai । What is LLB Course?

    यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है LL.B का Full Form '' (Bachelor of Laws/Legum Baccalaureus)" है हिंदी में LLB का मतलब " कानून का स्नातक " होता है। अगर आप LAW में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो LLB Course आपके लिए एक बेहतर विकल्प है LLB Course में आपको कानून के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है LLB Course की पढाई करने के बाद आप एक Lawyer (वकील) बन जाते हैं उसके बाद आप चाहें तो कोर्ट में जज भी बन सकते हैं। 

    LLB ke bare me jankari। LLB Course full Information

    LLB Course दो तरीकों से किया जाता है -

    • LLB After 12th
    • LLB After Graduation

    LLB me Admission kaise le। LLB ka Course kaise kare

    दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की LLB me Admission kaise le तो LLB Course को दो तरीकों से किया जाता है अगर आप LLB Course After 12th करते हैं तो उसे 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम बोला जाता है और यदि आप LLB Course After Graduation करते हैं तो उसे 3 साल का LLB प्रोग्राम बोला जाता है।

    12th ke baad LLB kaise kare

    दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं की 12th ke baad LLB kaise kare तो उसके लिए आपको 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा और जब आप 12th पास कर लेते हैं तो आप 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम जैसे BA-LLB, B.Com-LLB, BBA-LLB, B.Sc-LLB आदि कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं इन सभी कोर्स को करने के लिए 12वीं में आपके मार्क कम से कम 50% जरूर होने चाहिए।

    Graduation ke baad LLB kaise kare

    दोस्तों अगर अपने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और आप सोच रहे हैं की Graduation ke baad LLB kaise kare तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा और आपके मार्क्स कम से कम 45% जरूर होने चाहिए और जब आप ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं तब आप 3 साल के LLB प्रोग्राम को किसी भी प्राईवेट या गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी पढाई पूरी कर सकते हैं। 

    BBA LLB kya hota hai। BBA LLB Course Details 

    यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम Bachelor of Busine ss Administration and Bachelor of Laws है जोकि पुरे 5 साल का होता है यह एक प्रोफेशनल इंटीग्रेटेड कोर्स है जिसमें आपको व्यवसाय प्रशासन के साथ-साथ कानून से सम्बंधित विषयों का अध्ययन कराया जाता है। 

    BBA LLB Course में आपको कॉमर्स(व्यापार) से सम्बंधित विषय जैसे- प्रबंधन के सिद्धांत, वित्तीय लेखांकन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, प्रभावी संचार और कानून से सम्बंधित विषयों जैसे- संवैधानिक कानून, संपत्ति कानून, कंपनी कानून, प्रशासनिक कानून, नागरिक कानून, आपराधिक कानून आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाता है तो जो लोग BBA LLB Course को करना चाहते हैं वे 12वीं पास करने के बाद इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं। 

    BBA LLB me admission Kaise le। About BBA LLB Course

    BBA LLB Course  में एडमिशन लेने के लिए 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए और आपके मॉर्क्स कम से कम 45% से 50% होने चाहिए BBA LLB Course में एडमिशन के लिए ज्यादातर कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा कराते हैं बहुत ही कम कॉलेज है जो कि 12वीं के रिजल्ट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं BBA LLB Course में एडमिशन के लिए CLAT, AILET, LSAT, SET, LAWCET, CEE आदि प्रवेश परीक्षा आयोजित किए जाते हैं तो अगर आप BBA LLB Course की पढ़ाई किसी प्रसिद्ध कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा और परीक्षा को पास करने के बाद आप BBA LLB Course में एडमिशन ले सकते हैं

    BBA LLB Course Details in Hindi

    BBA LLB Subjects List

    • Principles of Management
    • Business Economics
    • Law of Torts
    • Law of Contract
    • Jurisprudence
    • Indian Economic Environment
    • Effective Communication Skills
    • Environmental Laws
    • Labour and Industrial Law etc.

    Popular Law Specialisations

    • Corporate Law
    • Civil Law
    • Cyber Law
    • Criminal Law
    • Business Law
    • Intellectual Law
    • International Law
    • Constitutional Law
    • Real Estate Law
    • Tax Law
    • Media Law
    • Labour & Employment Law
    • Competition Law
    • Environmental Law

    BBA LLB Top Colleges in India

    • Symbiosis Law School, Pune
    • Lovely Professional University, Jalandhar
    • Christ University, Bangalore
    • Law College, Deharadun
    • National Law University, Jodhpur
    • Jaipur National University, Jaipur
    • KIIT Law School, Bhubaneswar

    BBA LLB ki fees kitni hai

    BBA LLB की फीस 1 लाख से 4 लाख तक लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से BBA LLB Course की पढ़ाई पूरी करेंगे दोस्तों कोशिश करें कि आप BBA LLB Course की पढ़ाई किस प्रसिद्ध कॉलेज से पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।

    BBA LLB ke baad konsa Course kare । After BBA LLB which Course is best?

    दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सवाल रहता है कि BBA LLB ke baad konsa course kare तो यदि आपने BBA LLB Course की पढ़ाई पूरा कर लिया है और आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए यह सोच रहें है की After BBA LLB which course is best तो नीचे LL.M कोर्स के बारे में बताया गया है आप LL.M कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते है।

    BBA LLB के बाद LL.M के लिए अप्लाई करें-

    यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम Master of Laws है जो कि पूरे 2 साल का होता है LL.M कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 60% मार्क्स होने चाहिए, तो जब आप LAW में ग्रेजुएशन हो जाते हैं तब आप LL.M कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

    LAW Graduates Employment Areas

    • State Bar Councils
    • Multi-National Companies
    • Global Audit and Compliance Firms
    • Legal Department of Foreign Companies
    • Consulting Firms in India and Foreign Law Firms
    • legal Cells of Private and Public Sector Companies

    Job Profiles

    • Judge
    • Criminal lawyer
    • Corporate lawyer
    • Legal consultant
    • Family case lawyer
    • Property lawyer
    • Legal analyst
    • Legal journalist
    • Legal advisor
    • Lecturer/Professor 
    • Civil litigation lawyer
    • Document drafting lawyer
    • NGO worker/Social activist
    • Labor and employment lawyer
    • A lawyer working for the government

    Law karne ke fayde

    • यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है Law की पढाई करने के बाद आपको अपने अधिकारों की जानकारी मिलती है। 
    • Law में ग्रेजुएशन करने के बाद आप एक Lawyer (वकील) बन जाते हैं उसके बाद आप चाहें तो कोर्ट में जज़ भी बन सकतें हैं। 
    • Law की पढाई करने के बाद आप अपना खुद का काम शुरू कर सकतें हैं आप Income Tax  Consultant बन सकतें हैं, आप Tax Consultant बन सकतें हैं, आप Legal Advisor बन सकतें हैं आप उम्र के किसी भी अवस्था अपना यह काम शुरू कर सकतें हैं। 
    • LAW की पढाई पूरी करने के बाद आपको स्टेट बार कौंसिल में अपने आप को एनरोल करना होता है और जब आप स्टेट बार कौंसिल में एनरोल कर लेते हैं तो उसके बाद आपको AIBE(All India Bar Examnation) परीक्षा को पास करना होता है इस परीक्षा को बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा कंडक्ट कराया जाता है और जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट मिलता है जिसके बाद आप पुरे भारत में कहीं भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। 
    • Law करने का फ़ायदा यह भी है की आप उन सभी गवर्नमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते जिसके लिए Law ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
    • Law में ग्रेजुएशन करने के बाद आप अपने आगे की पढाई के लिए LL.M कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
    BBA LLB Course Details in Hindi

    Conclusion

    इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि LLB kya hai?, BBA LLB kya hai, BBA LLB ka full form kya hai, BBA LLB kitne saal ka hota hai, BBA LLB me admission kaise le, BBA LLB ki fees kitni hai, BBA LLB ke baad kya kare, BBA LLB karne ke fayde क्या हैं? और BBA LLB Course करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? हमने BBA LLB Course Details in Hindi आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।

    धन्यवाद! 

    इसे भी पढ़ें-

    टिप्पणियाँ

    1. Using a debit card is likely going} the most well-liked, however lots of|there are many} different choices as properly. Remember that you could additionally use your credit or debit card when making a fee utilizing PayPal. If 메리트카지노 none of these choices is what you might be} in search of, there are about 10 greater than find a way to|you presumably can} see from the banking web page on the website site}. When you benefit of|benefit from|reap the benefits of} the Spin Casino bonus offer, keep in mind that|remember that|understand that} you aren't able to to} cash out the bonus cash instantly. You will really need to reach a 50x wagering requirement, which is calculated by adding collectively your bonus plus your deposit.

      जवाब देंहटाएं

    संपर्क फ़ॉर्म

    भेजें