12th ke baad btech kaise kare

12वीं क्लास पास करने के बाद साइंस स्टूडेंट्स के पास यह बहुत बड़ा सवाल रहता है कि अब आगे क्या करें कौन सा कोर्स करें जिससे बेहतर करियर बनाया जा सके क्यूंकि एक बेहतर करियर हर कोई पाना चाहता है अब ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट टेक्निकल नॉलेज में होता है और वे स्टूडेंट्स अपना करियर टेक्निकल लाइन में ही बनाना चाहते है। 

12th ke baad btech kaise kare
12th ke baad btech kaise kare

इसलिए वे 12वीं पास करने के बाद वे B Tech कोर्स करने की सोचते है, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि 12th ke baad btech kaise kare हम आपको इस आर्टिकल में 12th ke baad btech kaise kare इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगें तो यदि आप 12th ke baad btech kaise kare इसके बारें में सोच रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरुरत है। 12th के बाद BTech कैसे करें? यह जानने से पहले यह जानते है की B Tech कोर्स क्या है?

    B Tech कोर्स क्या है?

    B Tech कोर्स इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को Theoretical और Practical स्किल बेस्ड ट्रैंनिंग देने वाला अंडरग्रेजुएट लेवल का प्रोफ़ेशनल इंजीनियरिंग प्रोग्राम है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Technology " है जिसे शार्ट में B Tech कहा जाता है जोकि पुरे 4 साल का होता है यह कोर्स Technology-Centric होता है इसलिए इसका ज्यादा फ़ोकस एप्लीकेशन और स्किल बेस्ड स्टडी पर होता है। 

    B Tech Course को करने के लिए आपके पास 12वीं क्लास में साइंस सब्जेक्ट होने चाहिए Physics, Chemistry और Mathematics सब्जेक्ट के साथ और यदि आप चाहें तो 12वीं क्लास में कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट भी चुन सकतें है। B Tech कोर्स कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का फील्ड है जिसमें Programming और Software Computer की डिटेल स्टडी कराई जाती है B Tech कोर्स का स्कोप जनरल ग्रेजुएशन डिग्री की तूलना में कहीं ज्यादा होता है।

    B Tech कोर्स में इंजीनियरिंग के बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांचेस जैसे Mechanical, Computer Science, Electrical और Civil आदि होते है तो यदि आपको Computer Engineer, Mechanical Engineer या Civil Engineer बनना चाहते है तो आप B Tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं B Tech कोर्स में कोई एक कोर्स नहीं होता है इसमें बहुत सारे कोर्स होते हैं आप अपने इंट्रेस्ट के अनूसार जिस भी सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग करनी है उस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें है।  

    B Tech ग्रेजुएट के लिए टेक्निकल फील्ड में बहुत सारे Opportunities होती है जैसे Computer Science Engineer, Mechanical Engineer, Electrical Engineer, Production Engineer, Ceramic Engineer, Chemical Engineer, Mining Engineer, Automobile Engineer, Robotics Engineer, Electronics Engineer, Software Developer, Product Manager, Lecturer, Professor, Civil Engineer और Electronics & Communication Engineer आदि जैसे जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकतें है और एक B Tech ग्रेजुएट को मिलने वाला एवरेज स्टार्टिंग सैलरी साल का 5 से 10 लाख तक हो सकता है। 

    B Tech एक स्किल और डाटा ओरिएंटेड कोर्स है जोकि ज्यादा प्रैक्टिकल होता है यह कोर्स साइंस के टेक्निकल  आस्पेक्ट के साथ डील करता है B Tech कोर्स इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के सिद्धांत को अप्लाई करके संरचना को संशोधित करने से रेलेटेड है जिससे Qualityको बेहतर बनाया जा सके। 

    12th ke baad BTech kaise kare

    B Tech Course में एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास करना होगा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट के साथ और आपके मार्क्स कम से कम 60% जरूर होने चाहिए B Tech Course में एडमिशन लेने के लिए ज्यादातर कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा कराते हैं तो कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं, अगर आप किसी प्रसिद्ध कालेज से B Tech Course की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा और परीक्षा को पास करने के बाद आप B Tech Course में एडमिशन ले सकते है।

    B Tech Specialization

    • Electronics Engineering
    • Electronics and Communication Engineering
    • Mechanical Engineering
    • Biotechnology Engineering
    • Biomedical Engineering
    • Aerospace Engineering
    • Civil Engineering
    • Communication Engineering
    • Chemical Engineering
    • Aeronautical Engineering
    • Marine Engineering
    • Transportation Engineering
    • Electrical Engineering
    • Mining Engineering
    • Computer Science Engineering
    • Textile Engineering
    • Petroleum Engineering
    • Power Engineering
    • Automobile Engineering
    • Telecommunication Engineering

    Top B Tech College in India

    • IIT Kanpur
    • IIT Bombay
    • IIT Delhi 
    • IIT Roorkee
    • IIT Kharagpur
    • IIT Madras
    • BITS Pilani
    • IIT  Warangal
    • IIT Guwahati
    • NIT Allahabad
    • NIT Kurukshetra
    • NIT Tiruchirapalli
    • NIT Surathka
    • Amrita University
    • SRM Institute of Technology
    • Jadavpur University
    • PES University

    B Tech course fees

    B Tech Course करने की फीस 40 हजार से 2 लाख तक साल का लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से B Tech Course की पढ़ाई पूरी करेंगे दोस्तों कोशिश करें कि आप B Tech Course की पढ़ाई किस प्रसिद्ध कॉलेज से पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।

    B Tech ke baad kya kare

    दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सवाल रहता है कि b tech ke baad kya kare तो यदि आपने B Tech Course की पढ़ाई पूरा कर लिया है और आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए यह सोच रहें है की After B Tech which course is best तो नीचे कुछ कोर्स के बारे में बताया गया है आप इनमें से किसी भी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते है।

    • M.Tech(Master of Technology)
    • MBA(Master of Business Administration)
    • PGDM(Post Graduate Diploma in Management)

    M.Tech कोर्स के लिए अप्लाई करें -

    M.Tech का पूरा नाम " Master of Technology " है यह एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जो कि पूरे 2 साल का होता है, तो जब आप अपना ग्रेजुएशन B.Tech से पूरा कर लेते हैं तब आप M.Tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और टेक्निकल फील्ड में मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं M.Tech कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 60% मार्क्स होने चाहिए।

    MBA कोर्स के लिए अप्लाई करें -

    इसका पूरा नाम " Master of Business Administration " है यह एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जो कि पूरे 2 साल का होता है MBA कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 60% मार्क्स होने चाहिए MBA में एडमिशन के लिए ज्यादातर कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा कराते हैं तो कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर डायरेक्ट ऐडमिशन देते हैं तो जब आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

    PGDM कोर्स के लिए अप्लाई करें -

    यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसका पूरा नाम " Post Graduate Diploma in Management " है इसमें एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं तो कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन देते हैं जब आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।

    B Tech Job Opportunities

    • Computer Science Engineering
    • Aeronautical Engineering
    • Mechanical Engineering
    • Robotics Engineer
    • Software Developer
    • Electronics and Communication Engineering
    • Automobile Engineering
    • Electrical Engineering
    • Civil Engineering
    • Product Manager
    • Electronics Engineering
    • Lecturer
    • Production Engineer
    • Professor
    • Marine Engineering
    • Government Job
    • Aerospace Engineering
    • Digital Marketing
    • Mining Engineering
    • Own Startup

    B Tech कोर्स करने के फायदे क्या है?

    • आज कल सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है इसलिए कंप्यूटर की डिमांड भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ज्यादातर काम ऑनलाइन होता जा रहा है इसलिए जो लोग कंप्यूटर फील्ड में ग्रेजुएट है उनकी डिमांड आने वाली समय में बढती जा रही है।

    • आज के समय में वेबसाइट की डिमांड बढ़ती जा रही है हर कम्पनी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहती है और अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहती है तो जो लोग B.Tech कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट से किये हुए रहते हैं तो उनको वेबसाइट डिज़ाइन, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कोडिंग आदि की बेहतर नॉलेज होती है इसलिए वह किसी भी कम्पनी के लिए वेबसाइट भी बना सकता है और उनसे अच्छे पैसे भी चार्ज कर सकते हैं।

    • दोस्तों आजकल हर किसी को गेम खेलना बहुत पसंद है और इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा बढती जा रही है B.Tech करने के बाद किसी भी गेमिंग कम्पनी के लिए प्रोग्रामिंग भी कर सकतें हैं। 

    • अगर आपको घर से काम करना पसंद है तो आप फ्रीलांसिंग कर सकतें है क्यूंकि B.Tech में आपको वेबसाइट डिज़ाइन, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इत्यादि के बारें में आपको पढ़ाया जाता है तो अगर आप चाहें तो फ्रीलांसर भी बन सकतें है बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप ऑनलाइन काम कर सकतें हैं जैसे कि Fiverr.com , Freelancer.com , Guru.com आदि वेबसाइट पर आप फ्रीलांसिंग कर सकतें है और अच्छे पैसे भी कमा सकतें हैं

    • B.Tech कोर्स को करने के बाद आप उन सभी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर सकतें जिसकी तैयारी करने लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए।  

    •  B.Tech कोर्स को करने का फ़ायदा यह भी है कि आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और आप अपने आगे की पढाई के लिए आप M.Tech (Master of Technology) कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं। 
    12th ke baad btech kaise kare
    12th ke baad btech kaise kare

    Conclusion-

    इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि B Tech कोर्स क्या है? हमने इस आर्टिकल में 12th ke baad btech kaise kare इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।

     धन्यवाद! 

    इसे भी पढ़ें 

    टिप्पणियाँ

    संपर्क फ़ॉर्म

    भेजें