12th ke baad kya kare Science Student
जब स्टूडेंट 12वीं क्लास पास कर लेते, तो उन्हें कॉलेज की पढाई को लेकर काफी इंटरेस्ट तो रहता ही है और साथ ही अपने फ्यूचर प्लॉन को लेकर थोड़ा सा परेशान भी रहते हैं क्यूंकि उन्हें पता होता है कि अब आगे जो भी कोर्स को चुनेंगे उसी पर उनकी पूरी जिंदगी और उनका पूरा करियर निर्भर होगा और हर स्टूडेंट एक बेहतर करियर ही पाना चाहते हैं चाहे वह आर्ट्स स्टूडेंट हों, कॉमर्स स्टूडेंट हों या फिर साइंस स्टूडेंट हों। 12th पास करने के बाद एक साइंस स्टूडेंट चाहे तो साइंस फील्ड में आगे बढ़े या फिर अपने इंटरेस्ट के अनुसार कॉमर्स या आर्ट्स कोर्स को चुन सकते हैं।
12th ke baad kya kare Science Student |
इसलिए एक साइंस स्टूडेंट को ध्यान पूर्वक सोचकर रिसर्च करके ही यह डिसाइट करना चाहिए कि वह अपने करियर को किस दिशा में ले जाना चाहता है और इसलिए हम आपको 12th ke baad kya kare Science Student इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगें, तो यदि आप सोच रहे हैं कि 12th साइंस के बाद क्या करें? तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरुरत है।
12th ke baad kya kare Science Student
ज्यादातर स्कूलों में साइंस वही बच्चे लेते हैं जिनका 10वीं और 12वीं में अच्छे रिजल्ट आते हैं, तो जो लोग 12वीं का परीक्षा Mathematics और Biology से पास करते हैं, तो वे आगे जाकर के इंजीनियर और डॉक्टर फील्ड को ही चुनते हैं और एक अच्छे इंजीनियर और डॉक्टर भी बनते हैं, लेकिन 12th साइंस से पास करने के बाद कुछ बच्चों यह सवाल रहता है कि 12th ke baad kya kare Science Student? तो नीचे कोर्स के बारें में बताया आप 12th साइंस से पास करने के बाद इन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
12th ke baad kya kare Science Student |
- BE(Bachelor of Engineering)
- B.Tech(Bachelor of Technology)
- BBA(Bachelor of Business Administration)
- BCA(Bachelor of Computer Application)
- BJMC(Bachelor of Journalism and Mass Communication)
- B.Sc LLB(Bachelor of Science and Bachelor of Laws)
- BHM(Bachelor of Hotel Mangement)
- B.Sc Nursing(Bachelor of Science in Nursing)
- B.Pharma(Bachelor of Pharmacy)
- D.Pharma(Diploma in Pharmacy)
- B.Des(Bachelor of Design)
- B.Sc General(Bachelor of Science General)
- B.Sc Hons(Bachelor of Science Honors)
- B.Arch(Bachelor of Architecture)
- B.Vsc (Bachelor of Veterinary Science)
- BPT (Bachelor of Physiotherapy)
12th साइंस के बाद BE करें -
BE एक Knowledge-Oriented कोर्स है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Engineering " है यह इंजीनियरिंग के फील्ड का एक बहुत ही प्रसिद्ध प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है जो अंडरग्रेजुएट लेवल का कोर्स है यह कोर्स पुरे 4 साल का होता है इसमें कोई एक कोर्स नहीं होता है इसमें स्ट्रीम और स्पेशलाइजेशन चुनने के बहुत सारे ऑप्शन स्टूडेंट को मिलते है यह कोर्स इंजीनियरिंग के बहुत से ब्रांचेस जैसे Electrical, Civil और Mechanical के फंडामेंटल से रेलेटेड होता है।
BE Course में आपको Basic Electrical Engineering, Engineering Graphics, Calculus of Linear Algebra, Advanced Calculus, and Numerical Methods, Elements of Mechanical Engineering, Basic Electronics, Engineering Physics, Engineering Chemistry, Environmental Science और C Programming आदि जैसे विषयों के बारें में जानकारी दिया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप अपने स्पेशलाइजेशन के अनुसार आप अपने लिए बेस्ट जॉब प्रोफाइल को चुन सकतें है जैसे Construction Engineer, Landscape Architects, Design Engineer, Assistant Engineers, It System Manager, Technical Trainer, Data Scientist, Mechatronics Engineer, Software Developer, Business Analyst और Software Engineer जैसे पद पर काम कर सकतें है।
BE कैंडिडेट को उनके टेक्निकल स्किल्स और नॉलेज के आधार पर सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है एक सॉफ्टवेयर डेवलपर या ग्रेजुएट इंजीनियर के तौर पर मिलने वाला एवरेज स्टार्टिंग सैलरी साल का 3 से 3.5 लाख तक हो सकता है।
BE कोर्स नॉलेज ओरिएंटेड होता है जिसमें Thoery बेस्ड स्टडी कराई जाती है और यह ज्यादा Theortical होता है यह कोर्स साइंस के इंजीनियरिंग आस्पेक्ट के साथ डील करता है BE कोर्स साइंस और टेक्नोलॉजी में नवीन उपकरण और उपयोगी तकनीकी गैजेट्स डेवेलप करने से जुड़ा है।
12th साइंस के बाद B Tech करें -
B Tech कोर्स इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को Theorticl और Practical स्किल बेस्ड ट्रैंनिंग देने वाला अंडरग्रेजुएट लेवल का प्रोफ़ेशनल इंजीनियरिंग प्रोग्राम है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Technology " है जिसे शार्ट में B Tech कहा जाता है जोकि पुरे 4 साल का होता है यह कोर्स Technology-Centric होता है इसलिए इसका ज्यादा फ़ोकस एप्लीकेशन और स्किल बेस्ड स्टडी पर होता है।
B Tech Course को करने के लिए आपके पास 12वीं क्लास में साइंस सब्जेक्ट होने चाहिए Physics, Chemistry और Mathematics सब्जेक्ट के साथ और यदि आप चाहें तो 12वीं क्लास में कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट भी चुन सकतें है। B Tech कोर्स कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का फील्ड है जिसमें Programming और Software Computer की डिटेल स्टडी कराई जाती है B Tech कोर्स का स्कोप जनरल ग्रेजुएशन डिग्री की तूलना में कहीं ज्यादा होता है।
B Tech कोर्स में इंजीनियरिंग के बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांचेस जैसे Mechanical, Computer Science, Electrical और Civil आदि होते है तो यदि आपको Computer Engineer, Mechanical Engineer या Civil Engineer बनना चाहते है तो आप B Tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं B Tech कोर्स में कोई एक कोर्स नहीं होता है इसमें बहुत सारे कोर्स होते हैं आप अपने इंट्रेस्ट के अनूसार जिस भी सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग करनी है उस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें है।
12th ke baad btech kaise kare
B Tech ग्रेजुएट के लिए टेक्निकल फील्ड में बहुत सारे Opportnities होती है जैसे Computer Science Engineer, Mechanical Engineer, Electrical Engineer, Production Engineer, Ceramic Engineer, Chemical Engineer, Mining Engineer, Automobile Engineer, Robotics Engineer, Elecctronics Engineer, Software Developer, Product Manager, Lecturer, Professor, Civil Engineer और Electronics & Communication Engineer आदि जैसे जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकतें है और एक B Tech ग्रेजुएट को मिलने वाला एवरेज स्टार्टिंग सैलरी साल का 5 से 10 लाख तक हो सकता है।
B Tech एक स्किल और डाटा ओरिएंटेड कोर्स है जोकि ज्यादा प्रैक्टिकल होता है यह कोर्स साइंस के टेक्निकल आस्पेक्ट के साथ डील करता है B Tech कोर्स इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के सिद्धांत को अप्लाई करके संरचना को संशोधित करने से रेलेटेड है जिससे Quality को बेहतर बनाया जा सके।
B Tech Course Details in Hindi
12th साइंस के बाद BCA करें -
BCA प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Computer Application " है यह 3 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो Informational Technology में करियर शुरू करने के लिए बहुत ही फेमस कोर्स है क्यूंकि IT इंडस्ट्री में BCA ग्रेजुएट की काफी डिमांड होती है इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास 12वीं क्लास में English और Mathematics सब्जेक्ट होना बहुत जरुरी है।
ऐसे स्टूडेंट्स जो Computer Language के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए BCA Course एक बहुत अच्छा ऑप्शन है BCA Course में आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और कंप्यूटर साइंस से संबंधित चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है इसमें Database Management Systems, Operating Systems, Software Engineering, Web Technology, Programming languages जैसे कि C,C++, Java, HTML इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है BCA Course को करने के बाद आपको कंप्यूटर फील्ड से संबंधित चीजों के बारे में बेहतर नॉलेज हो जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में बहुत सी Job Opportunities मिल सकेगी BCA ग्रेजुएट System Engineer, Software Developer, Software Tester, Web Developer और Junior Programmer जैसे पद पर काम कर सकतें हैं और एक BCA ग्रेजुएट को मिलने वाली एवरेज सैलरी साल का 3 से 5 लाख तक हो सकता है।
12th साइंस के बाद BBA करें -
यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Business Administration " है जोकि पूरे 3 साल का होता है BBA Course एक प्रोफ़ेशनल डिग्री कोर्स कोर्स है जिसमें Principles of Management, Retail Management, Business Law और Business Economics आदि जैसे विषयों के बारें में विस्तृत अध्ययन कराया जाता है।
कॉमर्स के ऐसे स्टूडेंट्स जो Commerce, Business, Administration फील्ड में Theoretical और Practical नॉलेज लेना चाहते हैं, तो वे BBA Course को कर सकतें है।
BBA Course करने के बाद Corporate Firm और Industrial Organization में Job Opportunities पा सकतें हैं एक BBA स्टूडेंट्स Marketing, Finance, Sales और HR जैसे फील्ड में अप्लाई भी कर सकता है और BBA ग्रेजुएट को मिलने वाली एवरेज सैलरी साल का 3 लाख हो सकता है।
12th साइंस के बाद BJMC करें -
जनता तक अपनी बात को किसी भी माध्यम से पहुंचाने के प्रोसेस को मास कम्युनिकेशन कहते हैं पहले जमाने में केवल न्यूज़ पेपर ही हुआ करते थे लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए पर आजकल लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए टीवी चैनल, इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है तो अगर आप अपना करियर मास कम्युनिकेशन में बनाना चाहते हैं तो आपको 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास चाहिए।
BJMC एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसका फुल फॉर्म " Bachelor of Journalism and Mass Communication " है जोकि पुरे 3 साल का होता है इस कोर्स को आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनो स्ट्रीम के स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स में आपको Introduction to Communication, Writing, Television Journalism, Public Relation और Print Journalism आदि जैसे विषयों के बारें में जानकारी दिया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप Desk Writers, Reporters, Editors, Radio Producer, Photo Journalist, Public Relation Officer और Blog Writer जैसे प्रोफाइल पर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं एक BJMC ग्रेजुएट को मिलने वाला एवरेज स्टार्टिंग सैलरी साल का 1.5 लाख से 6 लाख तक हो सकता है।
12th साइंस के बाद BSC LLB करें -
यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम Bachelor of Science and Bachelor of Laws है जोकि पुरे 5 साल का होता है BSC LLB Course में आपको Science और Law संबंधी दो परस्पर विषयों के बारे में विस्तृत अध्ययन कराया जाता है।
BSC LLB Course में आपको Science से सम्बंधित विषय रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैव प्रौद्योगिकी और Law से सम्बंधित विषयों जैसे नागरिक कानून, श्रम कानून, कॉर्पोरेट कानून, कर कानून, आपराधिक कानून, प्रशासनिक कानून जैस विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाता है तो जो लोग BSC LLB Course को करना चाहते हैं वे 12वीं पास करने के बाद इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
BSC LLB कोर्स को पूरा करने के बाद आप Legal Advisor, Advocate, Criminal Lawyer, Corporate Lawyer, Property Lawyer और Lecturer जैसी जॉब प्रोफाइल के लिए तैयार हो जाते है एक BSC LLB Course को पूरा करने के बाद मिलने वाला एवरेज स्टार्टिंग सैलरी साल का 3 लाख तक हो सकता है।
BSC LLB Course Details in hindi
12th साइंस के बाद BHM करें -
होटल मैनेजमेंट का मतलब होता है होटल को हर तरह से मैनेज करना यानी होटल में होने वाली हर गतिविधियों को सही तरीके से सही समय पर करने का तरीका सीखना इसमें Hospitlity, Hotel Booking, Event Management, Custmer Service आदि जैसे बहुत सारे काम शामिल होते है यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Hotel Management " है जोकि पुरे 4 साल का होता है।
इस कोर्स में आपको Foundation Course in Food and Beverage Service, Foundation Course in Front Office, Hotel Engineering, Nutrition, Cummunication, Food Safty and Quality, Reswarch Methology, Human Resourse Management और Management in Toursim आदि के बारें में जानकारी दिया जाता है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Director of Hotel Operation, Manager, House Keeping Manager, Floor supervisor, Guest Service Supervisor, Restaurant & Food Service Manager, Front office Manager, Event Manager, Kitchen Manager और Wedding Co-ordinator आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
12th साइंस के बाद B.Sc Nursing करें -
B.Sc Nursing एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम Bachelor of Science in Nursing है जिसका उद्देश्य कैंडिडेट को नर्सिंग की नॉलेज प्रोवाइड करना होता है इस कोर्स में स्टूडेंट को बहुत से चिकित्सा पहलू की ट्रेनिंग दिया जाता है और रोगी की देखभाल करना भी सिखाया जाता है।
इस कोर्स में आपको Physioology, Biochemistry, Nutrition, Nursing Fundamental, Sociology, Pathology and Genetics, Communication and Educational Technology, Nursing Research and Statistics, child Health Nursing, Psychiatric Nursing और Operation Theatre Technique आदि के बारें में जानकारी दिया जाता है।
B.Sc Nursing कोर्स को पूरा करने के बाद आप Nursing Assistant, Junior Psychiatric Nurse, Nursing Assistant Supervisor, Nursing Educator, Home Care Nurses और Nursing Manager आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
12th साइंस के बाद B.Pharma करें -
फार्मेसी ऐसा साइंस है जिसके तहत Medicine से जुड़े Research और टेस्ट किये जाते है हर बार जब किसी बीमारी के लिए इलाज खोजा जाता है तो फार्मेसी ही वो फील्ड है जो उस इलाज के लिए बनाई गयी दवाओं का टेस्ट करता है रिसर्च करता है ताकि उस मेडिसिन के प्रभाव और दुष्प्रभाव को जाना जा सके और उसे इलाज के लिए उपलब्ध कराया जा सके।
यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसका पूरा नाम Bachelor of Pharmacy है जोकि पुरे 4 साल का होता है फार्मेसी हेल्थ केयर इंडस्ट्री का बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट होता है यह न केवल मेडिसिन की टेस्टिंग करता है बल्कि मेडिसिन को डेवेलोप करने और मार्केट में सप्लाई करने का काम भी करता है B.Pharm Course थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल कोर्स भी है जिसमें Innovation और Research Work काफी ज्यादा होता है तो ऐसे में स्टूडेंट्स का Madicine और Scientific Research में इंट्रस्ट और समझ होनी चाहिए।
इस कोर्स में आपको Biochemistry, Human Anatomyand Physiology, Pharmaceutical Biotechnology और Pharmaceutial Maths Biostatistics, आदि के बारें में जानकारी दिया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Analytical Chemist, Health Inspector, Pharmacist, Research Officer, Pathological Lab Scientist और Research & Development Executive आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
12th साइंस के बाद D.Pharma करें -
D Pharma का अर्थ " Diploma in Pharmacy " है यह एक डिप्लोमा कोर्स है जोकि पूरे 2 साल का होता है इस कोर्स में आपको औषधि विज्ञान और चिकित्सा से सम्बंधित विषय के बारें में जानकारी दिया जाता है, तो यदि आपका इंट्रेस्ट औषधि विज्ञान और चिकित्सा क्षेत्र में है, तो आप D Pharma Course के लिए अप्लाई कर सकतें है।
यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट के लिए बेस्ट है जो अपना करियर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बनाना चाहते है इस कोर्स में आपको Human Anatomy & Physiology, Health Education & Community, Hospital & Clinical Pharmacy, Pharmaceutical Chemistry, Drug Store and Business Management और Biochemistry & Clinical Pathology आदि के बारें में अध्ययन कराया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट में वो नॉलेज और स्किल्स डेवेलोप हो जाती है जो कि फार्मेसी के फील्ड में करियर बनाने के लिए बहुत जरुरी होती है इस कोर्स को करने के बाद आप Pharmacists, Scientific Officer, Quality Analysts, Production Executives, और Medical Transcriptionist आदि प्रोफाइल पर काम कर सकतें है।
12th साइंस के बाद B.Des करें -
यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसका पूरा नाम Bachelor of Design है जोकि पुरे 4 साल का होता है इस कोर्स में आपको Fundamentals of Arts and Design, Photography and Videography, Design and Human Evolution Applied Science for Designers, Design और Technology and Innovation आदि के बारें में जानकारी दिया जाता है।
इस कोर्स में बहुत सारे Specilizations होते हैं जैसे कि Fashion Design, Textile Design, Animation Flim Design, Industrial Design, Graphic Design, Product Design और Visual Communication आदि Specilizations होते हैं आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार किसी भी कोर्स को चुन सकतें हैं और अपनी पढाई पूरी कर सकतें है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Fashion Designer, Graphic Designer, Textile Designer, Product Designer, Industrial Designer, Art Director आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
12th साइंस के बाद B.Sc General करें -
B.Sc General कोर्स को B.Sc Pass Course भी कहते है यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जोकि पुरे 3 साल का होता है B.Sc General का पूरा नाम Bachelor of Science General है यह अंडरग्रेजुएट कोर्स इंडिया के ज्यादातर यूनिवर्सिटी में बहुत सारे सब्जेक्ट के साथ आसानी से मिल जाता है इस कोर्स में साइंस के तीनो सब्जेक्ट को इक्वल कवर किया जाता है।
B.Sc General कोर्स में आप PCM या PCB में से कोई एक ऑप्शन को चुन सकतें है यदि अपने 12वीं क्लास साइंस मैथ से पूरा किया है तो आप B.Sc General में PCM ऑप्शन को चुन सकतें है जिसमें आपको Physics, Chemistry और Mathematics सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी और यदि अपने 12वीं क्लास साइंस बायोलॉजी से पूरा किया है तो आप B.Sc General में PCB ऑप्शन को चुन सकतें है जिसमें आपको Physics, Chemistry और Biology सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Lecture, Professor, Forest Services, Economist, Biology Researcher, Laboratory Technician, Research Firms, Forensic Crime Research, Research Analyst, Biotechnology Firms, Health Care Providers, Plant Biochemist और Food Institutes आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
12th साइंस के बाद B.Sc Honors करें -
B.Sc Honors कोर्स एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है B.Sc Honors का पूरा नाम Bachelor of Science Honors है जोकि पुरे 3 साल का होता है यह कोर्स स्टूडेंट्स में एडवांस रिसर्च और Theoretical Skills डेवलप करने में हेल्प करता है, तो यदि आप किसी सब्जेक्ट के बारे में गहराई से नॉलेज लेना लेना चाहते हैं, तो आप B.Sc Honors कोर्स कर सकतें है।
B.Sc General कोर्स में जहाँ Physics, Chemistry, Mathematics, Biology और Computer Science आदि सब्जेक्ट के Basic Foundation को प्रोवाइड करता है तो वहीं B.Sc Honors कोर्स बहुत से स्पेशलाइजेशन ऑप्शन प्रोवाइड करता है जिसमें आप अपने इंट्रेस्ट के किसी सब्जेक्ट के बारे में गहराई से नॉलेज ले सकतें है।
B.Sc Honors कोर्स के कुछ स्पेशलाइजेशन जैसे B.Sc Hons Botany, B.Sc Hons Chemistry, B.Sc Hons Physics, B.Sc Hons Mathematics, B.Sc Hons Microbiology, B.Sc Hons Geology, B.Sc Hons Home Science, B.Sc Hons Agriculture, B.Sc Hons Psychology, B.Sc Hons Biotechnology, B.Sc Hons Computer Science, B.Sc Hons Electronics और B.Sc Hons Geography आदि स्पेशलाइजेशन होते हैं।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Lecture, Professor, Forest Services, Economist, Biology Researcher, Laboratory Technician, Research Firms, Forensic Crime Research, Research Analyst, Biotechnology Firms, Health Care Providers, Plant Biochemist और Food Institutes आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
12th साइंस के बाद B.Arch करें -
दोस्तों Architect ही ऐसे लाइसेंस्ड प्रोफेशनल होते है जिनको बिल्डिंग डिज़ाइन के आर्ट और साइंस के बारें में जानकारी होती है और Architect ही संरचना के लिए कॉन्सेप्ट को डेवलप करते है और उन कॉन्सेप्ट को Images और प्लान्स में बदलते हैं तो यदि आप Architect बनकर बिल्डिंग को डिजाइन करना चाहते है तो आप B.Arch कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें है।
यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जोकि पुरे 5 साल का होता है और जिसका पूरा नाम Bachelor of Architecture है यह कोर्स ऐसे लाइसेंस्ड और प्रोफेशनल Architect तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है जो प्राइवेट और गवर्नमेंट कंस्ट्रक्शन करने के लिए Authorized होते है।
B.Arch कोर्स में बिल्डिंग के मॉडल डिजाइन करने कंस्ट्रक्शन के ब्लू प्रिंट तैयार करने जैसे बहुत सारे कार्य शामिल होते है इस कोर्स में Humanities, Engineering और Esthetics जैसी कई स्ट्रीम भी शामिल है और इस कोर्स में Theory Subject, Studio, Project Work, Practical Traning और Research Traninig भी शामिल है।
एक Architect के पास डिग्री के साथ-साथ स्किल्स का होना भी बहुत जरुरी है क्यूंकि यह क्रिएटिविटी का फील्ड है इसलिए Architect बनने के लिए आपके पास समस्या को सुलझाने का कौशल होना चाहिए और आपके पास एडवांस मैथ कॉन्सेप्ट होने चाहिए और Geometry और Physics पर अच्छी कमांड होनी चाहिए आपकी रचनात्मक सोच और डिजाइनिंग स्किल्स भी मजबूत होना बहुत जरुरी है और साथ ही आपको Architectural Rendering, Computer, Aided Design, Computer Processing, Model Making और Revit जैसे ड्राफ्टिंग सॉफ्टवेयर की नॉलेज भी होना चाहिए।
एक Architect के पास प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में आगे बढ़ने के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Public Work Department, Archacological Department, National Building Organization, Public Service Commission, Department of Railway, House Board, Ministry of Defense और City Department Corporation आदि जैसे संगठन को ज्वाइन कर सकतें हैं।
12th साइंस के बाद B.Vsc करें -
दोस्तों अगर आपको जानवरों का देखभाल करना पसंद है और आप साइंस स्ट्रीम में अपना बेहतर करियर भी बनाना चाहते है तो आप पशुचिकित्सक(Veterinary Doctor) बन सकतें है क्यूंकि आज कल लोग पालतू जानवर रखना पसंद करते है और उसका परिवार के सदस्य की तरह देख भाल भी करते है तो यदि आप चाहें तो एक पशुचिकित्सक बनकर घरेलु पालतू जानवर की देखभाल भी कर सकतें है और पशु केंद्र में भी काम कर सकतें है।
पशुचिकित्सक एक चिकित्सक होता है जो पक्षी और जानवरों के विमारियों का निदान करने के साथ-साथ इलाज भी करता है एक पशुचिकित्सक के पास जानवरों के हेल्थ से जुड़ी स्ट्रांग साइंस बेस नॉलेज होता है जिसके बेस पर जानवरों का इलाज किया जाता है यह कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स जानवरों के देखभाल के साथ-साथ उनके Livestock Handling और Scientific Breeding की नॉलेज भी प्राप्त करते हैं।
यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जोकि पुरे 5.5 साल का होता है जिसका पूरा नाम Bachelor of Veterinary Science है इस कोर्स में 6 महीने का इंटर्नशिप भी शामिल होता है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं क्लॉस साइंस स्ट्रीम से पास होने चाहिए Physics, Chemistry और Biology सब्जेक्ट के साथ और आपकी उम्र कम से कम 17 साल की होनी चाहिए।
इस कोर्स में आपको Anotomy, Animal Behavior, Animal Husbandry, Cell Biology, Nutritions, Physiology, Genetics, Epidemiology, Pharmacology, Infectious Disease, Pathology, Parasitology और Pubblic Health आदि जैसे विषयों के बारें में विस्तृत अध्ययन कराया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Veterinarian, Surgeon, Researcher, Veterinary Consultant, Veterinary Professor, Veterinary Research Scientist, Pet Breeder और Veterinary Officers आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
12th साइंस के बाद BPT करें -
यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जोकि पुरे 4.5 साल का होता है और जिसका पूरा नाम Bachelor of Physiotherapy है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं क्लॉस साइंस स्ट्रीम से पास होने चाहिए Physics, Chemistry और Biology सब्जेक्ट के साथ और आपकी उम्र कम से कम 17 साल की होनी चाहिए।
इस कोर्स में आपको Physiology, Anatomy, Psychology, Sociology, Pharmacology, Exercise Theory, Electrotherapy, Introducation to Treatment, General Mediine, General Surgery और Pathology आदि जैसे सब्जेक्ट के बारें में जानकारी दिया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप Physiotherapist, Researcher, Lecturer, Home Care Physiotherapist, Sports Physio Rehabilitator, Medical Coding Analyst आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
12th ke baad kya kare Science Student |
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि 12th साइंस के बाद क्या करें? हमने इस आर्टिकल में 12th ke baad kya kare Science Student इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।
धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें-
यह एक अच्छी जानकारी है- https://campuscontinents.com/
जवाब देंहटाएं