Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare

दोस्तों हम सभी लोग अपने जीवन में एक बेहतर करियर पाना चाहते हैं लेकिन एक बेहतर करियर पाने के लिए एक सही दिशा चुनना बहुत जरुरी है क्योंकि एक सही चुनाव ही हमें सफल बना सकता है एक बात का ध्यान रखिये की हमेशा वही करियर चुनिए जिसमें आपकी रूचि हो और आपको उसको पढ़ने में मन लगे तभी तो आप एक सफल इंसान बन सकते हैं।

graduation ke baad llb kaise kare
Graduation ke baad llb kaise kare

अब ऐसे में कुछ लोग अपना ग्रेजुएशन की पढाई पूरा कर लेते है उसके बाद उनका इंट्रेस्ट LAW फील्ड में होता है और वे Lawyer बनना चाहते हैं इसलिए ग्रेजुएशन के बाद LAW कैसे करे इसके बारें में सोचते है और वे LL.B कोर्स करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि ग्रेजुएशन के बाद LLB कैसे करें? 

हम आपको इस आर्टिकल में Graduation ke baad LLB kaise kare इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो यदि आप LLB Course करने जा रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरुरत है। ग्रेजुएशन के बाद LLB कैसे करें यह जानने से पहले यह जानते है की LLB कोर्स क्या होता है

    LLB कोर्स क्या होता है?

    यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है LL.B का Full Form '' (Bachelor of Laws/Legum Baccalaureus)" है हिंदी में LLB का मतलब " कानून का स्नातक " होता है अगर आप LAW में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो LLB Course आपके लिए एक बेहतर विकल्प है LLB Course में आपको कानून के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है LLB Course की पढाई करने के बाद आप एक Lawyer (वकील) बन जाते हैं उसके बाद आप चाहें तो कोर्ट में जज भी बन सकते हैं। 

    दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की LL.B का कोर्स कैसे करें  तो LLB Course को दो तरीकों से किया जाता है अगर आप 12th ke baad LLB kaise kare करते हैं तो उसे 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम बोला जाता है और यदि आप Graduation ke baad LLB kaise kare करते हैं तो उसे 3 साल का LLB प्रोग्राम बोला जाता है।

    Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare

    दोस्तों अगर अपने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और आप सोच रहे हैं की Graduation ke baad LLB kaise kare तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा और आपके मार्क्स कम से कम 45% जरूर होने चाहिए और जब आप ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं तब आप 3 साल के LLB प्रोग्राम को किसी भी प्राईवेट या गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी पढाई पूरी कर सकते हैं।

    LAW के कोर्स में एडमिशन के लिए ज्यादातर कॉलेज प्रवेश परीक्षा कराते हैं तो कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं Graduation ke baad LAW कोर्स में एडमिशन के लिए DU LLB, BHU UET, LSAT, PU LLB, CEE आदि प्रवेश परीक्षा आयोजित किये जाते हैं, तो यदि आप LAW Course की पढाई किसी प्रसिद्ध कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा और परीक्षा को पास करने के बाद आप LAW Course में एडमिशन ले सकतें हैं।  

    LLB me kitne subject hote hai । LLB Course Subjects

    • Labor Law
    • Family Law I
    • Environmental Law
    • Crime
    • Intellectual Property Law
    • Code of Criminal Procedure
    • Practical Training - Moot Court
    • Legal Writing
    • Constitutional Law
    • Professional Ethics
    • Human Rights & International Law
    • Arbitration, Conciliation & Alternative
    • Law of Tort & Consumer Protection Act
    • Property Law including the transfer of Property Act
    • Land Laws including ceiling and other local laws

    LLB Specialization । LLB Specialisation

    • Civil law
    • Criminal law
    • Corporate law
    • Patent law
    • Constitutional law
    • Administration law
    • Constitutional law
    • Administration law
    • Taxation law
    • Labor law
    • International law
    • Family law etc

    Top LLB Colleges in India

    • NUJS, Kolkata
    • NLSIU, Bangalore
    • ILS Law College, Pune
    • Faculty of Law, Delhi
    • Indian Law Institute, Delhi 
    • Amity Law School, Delhi 
    • Madras University, Chennai
    • National Law University, Jodhpur 
    • The Government Law College, Mumbai
    • Symbiosis Society's Law College, Pune 
    • NALSAR University of Law, Hyderabad 

    LLB ki fees kitni hai। LLB fees structure

    LLB की फीस 1 लाख से 1 लाख 50 हज़ार तक साल का लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से LLB Course की पढ़ाई पूरी करेंगे दोस्तों कोशिश करें कि आप LLB Course की पढ़ाई किस प्रसिद्ध कॉलेज से पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।

    Web Story

    LLB ke baad konsa Course kare

    दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सवाल रहता है कि LLB ke baad konsa course kare तो यदि आपने LLB Course की पढ़ाई पूरा कर लिया है और आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए यह सोच रहें है की After LLB which course is best तो नीचे LL.M कोर्स के बारे में बताया गया है आप LL.M कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते है।

    LL.B के बाद LL.M के लिए अप्लाई करें-

    यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम Master of Laws है जो कि पूरे 2 साल का होता है LL.M कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 60% मार्क्स होने चाहिए, तो जब आप अपना ग्रेजुएशन LL.B से पूरा कर लेते हैं तब आप LL.M कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

    LLB karne ke baad Jobs। LLB ke baad career option

    • Judge
    • Criminal lawyer
    • Corporate lawyer
    • Legal consultant
    • Family case lawyer
    • Property lawyer
    • Legal analyst
    • Legal journalist
    • Legal advisor
    • Lecturer/Professor 
    • Civil litigation lawyer
    • Document drafting lawyer
    • NGO worker/Social activist
    • Labor and employment lawyer
    • A lawyer working for the government

    llb course karne ke fayde। LLB Course in Hindi

    • LLB एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है LLB करने के बाद आपको अपने अधिकारों की जानकारी मिलती है। 
    • LLB की पढाई करने के बाद आप एक Lawyer (वकील) बन जाते हैं उसके बाद आप चाहें तो कोर्ट में जज़ भी बन सकतें हैं। 
    • LLB करने के बाद आप अपना खुद का काम शुरू कर सकतें हैं आप Income Tax  Consultant बन सकतें हैं, आप Tax Consultant बन सकतें हैं, आप Legal Advisor बन सकतें हैं आप उम्र के किसी भी अवस्था अपना यह काम शुरू कर सकतें हैं। 
    • LLB कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद आपको स्टेट बार कौंसिल में अपने आप को एनरोल करना होता है और जब आप स्टेट बार कौंसिल में एनरोल कर लेते हैं तो उसके बाद आपको AIBE(All India Bar Examnation) परीक्षा को पास करना होता है इस परीक्षा को बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा कंडक्ट कराया जाता है और जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट मिलता है जिसके बाद आप पुरे भारत में कहीं भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। 
    • LLB कोर्स करने का फ़ायदा यह भी है की आप उन सभी गवर्नमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते जिसके लिए LLB ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
    • LLB कोर्स करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते और आप अपने आगे की पढाई के लिए LL.M कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
    graduation ke baad llb kaise kare
    Graduation ke baad llb kaise kare

    Conclusion-

    इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि LLB कोर्स क्या है? हमने इस इस आर्टिकल में Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।

    धन्यवाद! 

    टिप्पणियाँ

    1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

      LLB की फीस कितनी होती है? भारत के टॉप collages और उनकी फीस की जानकारी हिंदी में।

      जवाब देंहटाएं
    2. आपका लेखन वास्तव में आकर्षक है। अच्छा काम !!
      https://campuscontinents.com/

      जवाब देंहटाएं

    संपर्क फ़ॉर्म

    भेजें