BSC Computer Science Course Details in Hindi

आजकल कंप्यूटर का महत्व तो हर एक क्षेत्र में इस तरह से बढ़ चूका है कि हर घर में और हर नेचर के बिज़नेस के लिए कंप्यूटर जरुरी हो गया है जिससे कंप्यूटर से जुड़े फील्ड की डिमांड और स्कोप भी बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से कंप्यूटर प्रोफेशनल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। 

अब ऐसे में कुछ लोगों का इंट्रेस्ट कंप्यूटर साइंस में होता है और वे इसी फील्ड में अपना करियर बनाने की सोचते है इसलिए 12वीं पास करने के बाद कुछ स्टूडेंट्स BSC Computer Science Course से अपने ग्रेजुएशन की पढाई पूरा करने की सोचते हैं। 

bsc computer science course details in hindi
BSC Computer Science Course Details in Hindi

लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है?, BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स कैसे करें?, BSC कंप्यूटर साइंस के बाद क्या करें? हम आपको BSC Computer Science Course Details in Hindi आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, तो यदि आप जानना चाहते है कि BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है? तो आपको B.SC Computer Science Course Details in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरुरत है। BSC CS कोर्स क्या है? यह जानने से पहले यह जानते है की कंप्यूटर साइंस क्या है?

    कंप्यूटर साइंस क्या है?

    कंप्यूटर की बेसिक चीजें और इसके उपयोग के अध्ययन या पढाई को कंप्यूटर साइंस कहा जाता है कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत कंप्यूटर से जुड़े उपकरणों के बारें में अध्ययन करवाया जाता है इस फील्ड में सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने के प्रोसेस के ऊपर ज्यादा फोकस किया जाता है। 

    कंप्यूटर साइंस में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बिलकुल विपरीत काम करने के तरीके होते हैं इसमें केवल कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर सिस्टम से जुड़े कार्य किये जाते हैं कंप्यूटर दो चीजों से जुड़कर बनाया गया है हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंप्यूटर इन दोनों के मिलाने पर ही काम करता है। 

    कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सभी तरह के हार्डवेयर के हिस्सों के बारें में पढ़ाया जाता है और कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत सिस्टम सॉफ्टवेयर, मल्टीमीडिया एप्लीकेशन, डिजिटल एलेक्ट्रॉऑनिक्स, डेटाबेस सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्किंग आदि के बारें में पढ़ाया जाता है। 

    कंप्यूटर साइंस में सॉफ्टवेयर के अलावां अल्गोरिथम थ्योरी, लॉजिक डाटा स्ट्रक्चर और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे विषय भी शामिल होते है कंप्यूटर साइंस में अध्ययन करने के प्रमुख क्षेत्र है Artificial Intelegant, Networking, Database, Human Computer Introducation, Software Engineering, Vision and Graphic और कंप्यूटर थ्योरी तो ये सभी अलग अलग फील्ड हैं जिसमें छात्र अपने रूचि के हिसाब से सब्जेक्ट को चुन कर पढाई कर सकतें है। 

    कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल करने के बाद एक छात्र कोड बना सकता है प्रोग्राम को लिख सकते है प्रॉब्लम सॉल्विंग अल्गोरिथम बना सकते हैं जिससे की वे ये पता करते हैं की एक कंप्यूटर सिस्टम क्या-क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता है कंप्यूटर वैज्ञानिक कुछ नया खोजने का प्रयास करते रहते हैं। 

    वे कंप्यूटर के द्वारा नई चीजें करवाने या कार्यों को अधिक कुशलता से करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाते हैं वेबसाइट बनाते हैं और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम भी विकसित करतें हैं आजकल के समय में हर काम कंप्यूटर पर ही किया जा रहा है जिसके वजय से इन्हे सभांलने के लिए लोगों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इसलिए इस फील्ड में बेहतर करियर के ऑप्शन मैजूद हैं जिसमें करियर बनाया जा सकता है।

    Computer Science Course Details in Hindi

    BSC CS कोर्स क्या है? bsc computer science kya hai in hindi

    BSC कंप्यूटर साइंस ओरिएंटेड कोर्स है जिसे करने से कंप्यूटर साइंस में स्ट्रांग अकैडमिक फाउंडेशन तैयार किया जा सकता है यह 3 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Science in Computer Science " है जो कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन और इसके सर्विसेस से रीलेटेड टॉपिक्स और सब्जेक्ट से डील करता है। 

    BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स में आपको Introduction to Digital Electronics, Basics of Computer Science, Operating Systems Concept, Database Management Systems, Introduction to Computer Network, Introduction to Data Structures और Systems Programming आदि के बारें में विस्तृत जानकारी दिया जाता है। 

    BSC कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएट होने के बाद स्टूडेंट सिस्टम इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर ओपेरटर आदि जैसे पद पर काम कर सकतें है और यदि आप कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आप M.Sc in Computer Science कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    BSC Computer Science Course Details in Hindi

    BSC कंप्यूटर साइंस एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

    BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स में एडमिशन के लिए आपका 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स से पास होना चाहिए और इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास 12वीं में Mathematics सब्जेक्ट होना बहुत जरुरी है और यदि आप चाहें तो 11वीं और 12वीं में कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट चुन सकते हैं।

    BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स में ज्यादातर कॉलेज मेरिट बेस्ड पर दिया करते हैं जबकि कुछ कॉलेजेस में प्रवेश परीक्षा के बेस पर ही एडमिशन लिया जा सकता है BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स में एडमिशन के लिए CUCET और BHU UET एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। 

    दोस्तों कई कॉलेजेस BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए आपके पास 12वीं में मैथमेटिक्स या कंप्यूटर साइंस होना चाहिए तो कई कॉलेजेस ऐसे भी हैं जिसमें आप साइंस स्ट्रीम यानि की आप PCB से हों या PCM से हो आपको एंट्री दे देते हैं। 

    तो कई कॉलेजेस में मैथमेटिक्स या कंप्यूटर साइंस होना चाहिए इसलिए एडमिशन लेने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एक बार कॉलेज की वेबसाइट से चेक जरूर कर लें। 

    BSC Computer Science subjects

    • Introduction to Computer
    • Introduction to Number System and Codes
    • Software Engineering
    • Computer Networks
    • Control Structure
    • Computer Organization Principles
    • Mathematical Foundation For Computer Science
    • Java Programming
    • Fundamentals of PHP
    • Data Mining
    • Introduction to Windows
    • Introduction to Embedded Systems
    • Disk Operating System
    • Software Engineering
    • Computer Networks
    • C++ Programming
    • Control Structure
    • Introduction to Programming Concepts
    • Database Management Systems etc.

    BSC Computer Science colleges in India

    • Delhi University, New Delhi
    • St. Joseph's College Devagiri, Calicut
    • Ethiraj College for Women, Chennai
    • Christ University, Bangalore
    • St. Xavier's College, Mumbai
    • Mithibai College of Arts, Mumbai
    • The Oxford College of Science, Bangalore
    • Loyola College, Chennai
    • Fergusson College, Pune
    • Sacred Heart College, Ernakulam
    • Chandigarh University, Chandigarh, etc.

    BSC CS course fees

    BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स करने की फीस 3 से 7 लाख तक का लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स की पढ़ाई पूरी करेंगे दोस्तों कोशिश करें कि आप BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स को किसी प्रसिद्ध कालेज से अपनी पढ़ाई पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।

    BSC Computer Science ke baad kya kare। BSC CS के बाद क्या करे?

    दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सवाल रहता है कि BSC Computer Science ke baad kya kare तो यदि आपने BSC Computer Science Course की पढ़ाई पूरा कर लिया है और आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए यह सोच रहें है की BSC CS ke Baad kya kare तो नीचे कुछ कोर्स के बारे में बताया गया है आप इनमें से किसी भी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी पूरी कर सकते है।

    bsc computer science course details in hindi
    • MSc Computer Science
    • MSc Software Engineering
    • MSc Data Science
    • MSc Data Analytics
    • MSc Information Technology
    • MSc Cyber Security

    BSC Computer Science Employment Areas

    • Website Development
    • Computer Manufacturers
    • Technical Support
    • Website Designing
    • Consultancies
    • Software Engineering
    • Mobile App Development
    • Government Agencies
    • Cyber Security
    • Data Analyzation, etc.

    BSC Computer Science Jobs

    • Website Developer
    • Software Engineer 
    • Software Tester
    • Technical Writer
    • System Administrator
    • Mobile App Developer
    • IT Supervisor
    • Network Engineer, etc.

    Conclusion-

    इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि कंप्यूटर साइंस क्या है?BSC CS कोर्स क्या है?, BSC कंप्यूटर साइंस कोर्स कैसे करें?, BSC कंप्यूटर साइंस के बाद क्या करें? हमने BSC Computer Science Course Details in Hindi आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।

    धन्यवाद! 

    इसे भी पढ़ें -

    टिप्पणियाँ

    संपर्क फ़ॉर्म

    भेजें