Mass Communication Course Details in Hindi
दोस्तों अगर आपको लोगों से बातें करना अच्छा लगता है और आपका इंट्रस्ट मीडिया रीलेटेड जॉब्स या क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाने में है तो आप मास कम्युनिकेशन से जुड़े अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस को कर सकतें हैं और अपने स्किल्स और नॉलेज के बेस पर एक बेहतर करियर पा सकतें हैं।
अब ऐसे में कुछ लोग 12वीं पास करने के बाद यह सोचते हैं कि अब आगे कौन सा कोर्स करें जिससे बेहतर करियर बनाया जा सके कुछ डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कुछ लोग इंजीनियर बनना चाहते हैं तो वही कुछ लोगों का इंट्रस्ट Mass Communication फील्ड में होता है और वे इसी फील्ड से रीलेटेड पढाई करना चाहते हैं।
![]() |
Mass Communication Course Details in Hindi |
लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि मास कम्युनिकेशन क्या है?, मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या है? हम आपको Mass Communication Course Details in Hindi आर्टिकल में मास कम्युनिकेशन कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी देने की कोशीश करेंगे तो यदि आप सोच रहे हैं कि मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या होता है? और मास कम्युनिकेशन कोर्स कैसे करें? तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरुरत है।
मास कम्युनिकेशन क्या है?
मास कम्युनिकेशन को हिंदी में जनसंचार कहते हैं जनसंचार दो शब्दों से मिलकर बना है जन और संचार जन का मतलब होता है लोग और संचार का मतलब होता है लोगों से अपनी बात साझा करना जनता तक अपनी बात को किसी भी माध्यम से पहुंचाने के प्रोसेस को मास कम्युनिकेशन कहते हैं।
मास कम्युनिकेशन एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें लोगों का कोई समूह अपना संदेश एक बहुत बड़े समूह तक पहुंचती है पहले जमाने में केवल न्यूज़ पेपर ही हुआ करते थे लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए पर आजकल लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए रेडिओ, टीवी चैनल, सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है।
मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या है?
मास कम्युनिकेशन कोर्स में आपको Visual Communication, Photography, Journalism, Audio Visual Communication, Camera And Lighting, Feature Writting, Audiography and Music, News Reporting और Marketing आदि चीजों के बारें में जानकारी दिया जाता है।
अगर आप मास कम्युनिकेशन कोर्स की पढाई पूरा कर लेते हैं यानि की आप मास कम्युनिकेशन कोर्स में ग्रेजुएट हो जाते हैं तो कुछ कम्पनियाँ जैसे Time Network, Zee Network, The Hindu, Door Darshan, All India Radio और India Today आदि जैसी कम्पनियाँ मास कम्युनिकेशन प्रोफ़ेशनल को हायर करती है।
मास कम्युनिकेशन एडमिशन प्रक्रिया क्या है?(mass communication course in Hindi)
मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा होना जरुरी है जिसमें कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए एडमिशन देने का हर यूनिवर्सिटी का अपना तरीका होता है कुछ यूनिवर्सिटी में मेरिट बेस पर एडमिशन हो जाता है।
जबकि कुछ यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करने वालों को ही एडमिशन देती हैं मास कम्युनिकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए XIC OET, IIMC, FTII JET, JNUEE और CUET आदि एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किये जाते हैं।
इसलिए अगर आप मास कम्युनिकेशन के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपनी स्कूल की पढाई को अच्छे से पूरा करें जिससे आपकी परसेंटज अच्छी बने और आपको आसानी से अपने पसंद के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सके।
मास कम्युनिकेशन कोर्स। mass communication course details
दोस्तों अगर आपका इंट्रस्ट मास कम्युनिकेशन कोर्स में है और आप अपना करियर मास कम्युनिकेशन फील्ड में बनाना चाहते हैं तो नीचे कुछ मास कम्युनिकेशन के अंडरग्रेजुएट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के बारें में बताया गया है आप इन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
- DJMC(Diploma in Journalism and Mass Communication)
- PG.DJMC(Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication)
- BJMC(Bachelor of Journalism and Mass Communication)
- MJMC(Master of Journalism and Mass Communication)
- BJ(Bachelor of Journalism)
- MJ(Master of Journalism)
- BMC(Bachelor of Mass Communication)
- MMC(Master of Mass Communication)
- BAJMC(BA in Journalism and Mass Communication)
- MAJMC(MA in Journalism and Mass Communication)
Top Mass Communication Colleges in India
- Madras Christian College, Chennai
- Christ University, Bangalore
- Amity School of Communication, Noida
- Lady Shri Ram College for Women, Delhi
- Delhi College of Arts & Commerce, New Delhi
- Indraprastha College for Women, New Delhi
- Manipal Insititute of Communication, Manipal
- Xavier Institute of Communication, Mumbai
- Kamala Nehru College for Women, Delhi
- Indian Institue of Mass Communication, New Delhi
- K.C. College of Arts, Science and Commerce, Mumbai
- Symbiosis Insititute of Media and Communication, Pune
मास कम्युनिकेशन जॉब प्रोफाइल। mass communication job profile
- Photo Journalist
- TV Anchor
- Radio Jockey
- News Editor
- Journalist
- Reporters
- Screenplay Writer
- Event Managers
- Blog Writer
- Actor
- Public Relation Manager
- Producer etc.
Conclusion-
इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि मास कम्युनिकेशन क्या है?, मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या है?, मास कम्युनिकेशन कोर्स कैसे करें? हमने Mass Communication Course Details in Hindi आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।
धन्यवाद!
इसे भी पढ़े-
Your slot sport artwork and wireframes present how your sport seems statically. 먹튀검증 abc-1111 Prototypes help your business build an preliminary, lightweight, and working version of your slot sport. Landing on three or more bonus symbols on any half of} the reels. Expanding wilds – wilds that turn the whole wheel into a wild symbol, finishing most paylines.
जवाब देंहटाएं