BJMC Course Details in Hindi

दोस्तों अगर आपको लोगों से बातें करना अच्छा लगता है और आपका इंटरेस्ट मीडिया रिलेटेड जॉब्स या क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाने में है तो आप मास कम्युनिकेशन कोर्स को कर सकते हैं और अपने स्किल्स और नॉलेज के बेस पर एक बेहतर करियर पा सकते हैं।

अब ऐसे में कुछ लोग 12वीं पास करने के बाद यह सोचते हैं कि अब आगे कौन सा कोर्स करें जिससे बेहतर करियर बनाया जा सके कुछ लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कुछ लोग इंजीनियर बनना चाहते हैं तो वहीं कुछ लोगों का इंटरेस्ट मास कम्युनिकेशन फील्ड में होता है

BJMC Course Details in Hindi
BJMC Course Details in Hindi

इसलिए वे BJMC Course को करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि मास कम्युनिकेशन क्या है?, Bjmc course kya hai, Bjmc course full form क्या है?, Bjmc course duration क्या है?, Bjmc course subjects क्या है?, Bjmc course fees क्या है?, bjmc ke baad kya kare, Bjmc course full details क्या है?

हम आपको BJMC Course Details in Hindi आर्टिकल में Bjmc Course से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, तो यदि आपका इंट्रेस्ट मास कम्युनिकेशन फील्ड में है और आप Bjmc Course करने के बारें में सोच रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरुरत है।  

    मास कम्युनिकेशन क्या है?

    मास कम्युनिकेशन को हिंदी में जनसंचार कहते हैं जनसंचार दो शब्दों से मिलकर बना है जन और संचार जन का मतलब होता है लोग और संचार का मतलब होता है लोगों से अपनी बात साझा करना जनता तक अपनी बात को किसी भी माध्यम से पहुंचाने के प्रोसेस को मास कम्युनिकेशन कहते हैं। 

    मास कम्युनिकेशन एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें लोगों का कोई समूह अपना संदेश एक बहुत बड़े समूह तक पहुंचती है पहले जमाने में केवल न्यूज़ पेपर ही हुआ करते थे लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए पर आजकल लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए रेडिओ, टीवी चैनल, सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है।

    BJMC Course kya hai । bjmc course details

    BJMC एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसका फुल फॉर्म " Bachelor of Journalism and Mass Communication " है जोकि पुरे 3 साल का होता है इस कोर्स को आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनो स्ट्रीम के स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकते हैं

    तो यदि आपका इंटरेस्ट मीडिया रिलेटेड जॉब्स या क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाने में है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स में आपको Introduction to Communication, Writing, Television Journalism, Public Relation और Print Journalism आदि जैसे विषयों के बारें में जानकारी दिया जाता है।

    इस कोर्स को करने के बाद आप Desk Writers, Reporters, Editors, Radio Producer, Photo Journalist, Public Relation Officer और Blog Writer जैसे प्रोफाइल पर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं एक BJMC ग्रेजुएट को मिलने वाला एवरेज स्टार्टिंग सैलरी साल का 1.5 लाख से 6 लाख तक हो सकता है।

    Bjmc full form in hindi

    Bachelor of Journalism and Mass Communication

    BJMC कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया क्या है?(Bjmc course in hindi)

    दोस्तों अगर आप Bjmc Course को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना चाहिए किसी भी स्ट्रीम से और 12वीं में आपके मार्क्स कम से कम 50% होने चाहिए।

    BJMC Course Details in Hindi

    एडमिशन देने का हर यूनिवर्सिटी का अपना तरीका होता है कुछ यूनिवर्सिटी में मेरिट बेस पर एडमिशन हो जाता है जबकि कुछ यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करने वालों को ही एडमिशन देती हैं Bjmc Course में एडमिशन के लिए LPU NEST, IPUCET, DUET आदि एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किये जाते हैं। 

    इसलिए अगर आप मास कम्युनिकेशन के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपनी स्कूल की पढाई को अच्छे से पूरा करें जिससे आपकी परसेंटज अच्छी बने और आपको आसानी से अपने पसंद के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सके। 

     BJMC Course Subjects। BJMC Course Details

    • Introduction to Communication
    • Communication Research
    • Media Research
    • Writing for Media
    • Communicative Hindi
    • Photo Lab
    • Print Journalism Lab
    • Computer Lab
    • Computer Lab
    • Communication Lab
    • Design & Graphics Lab
    • Media Laws & Ethics
    • Still Photography
    • State Politics & Constitution
    • Theory of Communication
    • Writing for Media
    • Communicative Hindi
    • Application of Computer in Media
    • Introduction to Journalism (Reporting, Writing & Editing) etc. 

    Top BJMC Colleges in India

    • Indian Institute of Mass Communication, Delhi
    • Xavier Institute of Communication, Mumbai
    • Lady Shri Ram College for Women, Delhi
    • Symbiosis Institute of Media Communication, Pune
    • Amity School of Communication, Delhi
    • Jaipur National University, Jaipur
    • Asian College of Journalism, Chennai
    • Madras Christian College, Chennai 

    BJMC Course Fees

    मास कम्युनिकेशन कोर्स करने की फीस 30 हज़ार से 2 लाख तक साल का लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से मास कम्युनिकेशन कोर्स की पढ़ाई पूरी करेंगे दोस्तों कोशिश करें कि आप मास कम्युनिकेशन कोर्स को किसी प्रसिद्ध कालेज से अपनी पढ़ाई पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।

    BJMC Ke Baad Kya Kare

    दोस्तों अगर आपने BJMC Course में ग्रेजुएट हो गए हैं और आप अपने आगे की पढाई के बारें में सोंच रहे हैं की BJMC Ke Baad Kya Kare तो आप BJMC Course करने के बाद MJMC Course के लिए अप्लाई कर सकतें हैं और अपने आगे की पढाई को पूरा कर सकतें हैं। 

    BJMC Course Details in Hindi

    MJMC कोर्स क्या होता है?

    यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसका पूरा नाम MJMC(Master of Journalism and Mass Communication) है जोकि पूरे 2 साल का होता है यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट के लिए बेस्ट जो अपना करियर जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में बनाना चाहते हैं। 

    इस कोर्स में आपको Development Communication, Print Media, Photography, Videography, Audiography, Principles of  Advertising, Public Relation, Film Studies, Media Management, Media Content Writing आदि के बारें में विस्तृत अध्ययन कराया जाता है। 

    इस कोर्स की पढाई पूरा करने के बाद आप Correspondent, Art Director, Photographer, Cartoonist, Content Writer, Editor, Film Director, Public Relation Officer आदि प्रोफाइल पर काम कर सकतें हैं। 

    BJMC Job Profile

    • Correspondent
    • Reporter
    • Social Media Manager
    • Copywriter
    • Creative Director
    • Sub-Editor
    • Editor
    • Public Relation Officer
    • Public Relation Manager
    • Radio Jockey
    • Video Jockey
    • Anchor

    Conclusion-

    इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि मास कम्युनिकेशन क्या है?, Bjmc course kya hai, Bjmc course full form क्या है?, Bjmc course duration क्या है?, Bjmc course subjects क्या है?, Bjmc course fees क्या है? और BJMC के बाद क्या करें?

    हमने BJMC Course Details in Hindi आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।

    धन्यवाद! 

    इसे भी पढ़े-

    टिप्पणियाँ

    संपर्क फ़ॉर्म

    भेजें