D Pharma Course Details in Hindi
दोस्तों हम सभी लोग अपने जीवन में एक बेहतर करियर पाना चाहते हैं लेकिन एक बेहतर करियर पाने के लिए एक सही दिशा को चुनना बहुत जरुरी होता है।
अब ऐसे में कुछ लोग 12वीं पास करने के बाद सोचते हैं कि कौन सा कोर्स करें जिससे एक बेहतर करियर बनाया जा सके कुछ लोग इंजीनियर बनना चाहते हैं तो कुछ लोगों का इंट्रस्ट मेडिकल फील्ड में होता है।
![]() |
D Pharma Course Details in Hindi |
इसलिए वे डी फार्मा कोर्स करने की सोचते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि D Pharma kya hai, D Pharma kya hota hai, डी फार्मा कितने साल का होता है?, डी फार्मा की फीस कितनी है?, D Pharma full form in hindi, D Pharma karne ke liye Qualification, D Pharma ke baad kya kare, D Pharma karne ke fayde और D Pharma kaise kare आदि सवाल डी फार्मा कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के दिमाग में जरूर आता है।
हम आपको इस आर्टिकल में D Pharma Course ki Jankari देने की कोशिश करेंगे इसलिए अगर आप D Pharma Kaise kare इसके बारें में सोच रहे हैं तो आपको D Pharma Course Details in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरुरत है। D Pharma kya hota hai यह जानने से पहले यह जानते है कि Pharmacy kya hota hai
Pharmacy kya hota hai
फार्मेसी ऐसा साइंस है जिसके तहत दवाइयों से जुड़े रिसर्च और टेस्ट किये जाते हैं हर बार जब किसी बीमारी के लिए इलाज खोजा जाता है तो फार्मेसी ही वह फील्ड है जो उस इलाज के लिए बनाई गयी दवाओं का टेस्ट करता है रिसर्च करता है।
ताकि उस दवाई के प्रभाव और दुषप्रभाव को जाना जा सके और उसे इलाज के लिए उपलब्ध कराया जा सके फार्मेसी स्वास्थ्य सेवा उद्योग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है यह न केवल दवाइयों का टेस्ट करता है बल्कि दवाइयों को डेवेलोप करने और मार्किट में सप्लाई करने का काम भी करता है।
D Pharma kya hai
डी फार्मा का अर्थ " Diploma in Pharmacy " है यह एक डिप्लोमा कोर्स है जोकि पूरे 2 साल का होता है इस कोर्स में आपको औषधि विज्ञान और चिकित्सा से सम्बंधित विषय के बारें में जानकारी दिया जाता है, तो यदि आपका इंट्रेस्ट औषधि विज्ञान और चिकित्सा क्षेत्र में है, तो आप डी फार्मा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें है।
यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट के लिए बेस्ट है जो अपना करियर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बनाना चाहते है इस कोर्स में आपको Human Anatomy & Physiology, Health Education & Community, Hospital & Clinical Pharmacy, Pharmaceutical Chemistry, Drug Store and Business Management और Biochemistry & Clinical Pathology आदि के बारें में अध्ययन कराया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट में वो नॉलेज और स्किल्स डेवेलोप हो जाती है जो कि फार्मेसी के फील्ड में करियर बनाने के लिए बहुत जरुरी होती है इस कोर्स को करने के बाद आप Pharmacists, Scientific Officer, Quality Analysts, Production Executives, और Medical Transcriptionist आदि प्रोफाइल पर काम कर सकतें है।
डी फार्मा कितने साल का होता है?
डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जोकि पूरे 2 साल का होता है।
D Pharma full form in Hindi
D Pharma karne ke liye Qualification
डी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं पास करना होगा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से और 12वीं में आपके पास साइंस सब्जेक्ट होने चाहिए आपके मार्क्स कम से कम 60% जरूर होने चाहिए।
डी फार्मा कोर्स में एडमिशन का प्रोसेस हर कॉलेज का अलग-अलग होता है कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है तो बहुत से कॉलेजेस एंट्रेंस एग्जाम की परफॉरमेंस के बेस पर ही एडमिशन देते हैं। डी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए MH CET, GUJCET, GPAT, और AU AIMEE आदि एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किये जाते हैं।
इसलिए अगर आप डी फार्मा कोर्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपनी स्कूल की पढाई को अच्छे से पूरा करें जिससे आपकी परसेंटज अच्छी बने और आपको आसानी से अपने पसंद के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सके।
डी फार्मा सब्जेक्ट
- Human Anatomy & Physiology
- Health Education &Community Pharmacy
- Drug Store and Business Management
- Hospital & Clinical Pharmacy
- Pharmacology & Toxicology
- Pharmaceutical Chemistry
- Pharmacognosy
- Pharmaceutical Jurisprudence
- Pharmaceutical
- Biochemistry & Clinical Pathology etc.
Top D Pharma Colleges in India
- Jamia Hamdard University, New Delhi
- MCOPS, Manipal
- JSS College of Pharmacy, Mysore
- Annamalai University
- NMIMS, Mumbai
- Dr D.Y. Patil Insitute of Pharmacy. Pune
- Chitkara University, Patiala
- Integral University, Lucknow
- Delhi Institute of Pharmaceutical Science and Research, New Delhi
डी फार्मा की फीस कितनी है?
डी फार्मा कोर्स करने की फीस 15 हज़ार से 1 लाख तक साल का लग सकता है यह एवरेज फीस बताई गई है फीस इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से डी फार्मा कोर्स की पढ़ाई पूरी करेंगे दोस्तों कोशिश करें कि आप डी फार्मा कोर्स को किसी प्रसिद्ध कालेज से अपनी पढ़ाई पूरी करें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।
D Pharma ke baad kya kare
दोस्तों अगर आपने डी फार्मा कोर्स की पढाई को पूरा कर लिया हैं और आप अपने आगे की पढाई के बारें में सोंच रहे हैं की D Pharma ke baad kya kare तो आप डी फार्मा कोर्स करने के बाद बी फार्मा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं और अपने आगे की पढाई को पूरा कर सकतें हैं।
डी फार्मा करने के बाद अगर आप बी फार्मा करना चाहते हैं तो आप कर सकतें हैं इसके लिए आपको डी फार्मा के बाद बी फार्मा के Second Year में एडमिशन मिल जाता है।
B Pharma kya hai
यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसका पूरा नाम " Bachelor of Pharmacy " है जोकि पुरे 4 साल का होता है बी फार्मा कोर्स थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल कोर्स भी है जिसमें Innovation और Research Work काफी ज्यादा होता है तो ऐसे में स्टूडेंट्स का Medicine और Scientific Research में इंट्रस्ट और समझ होनी चाहिए।
इस कोर्स में आपको Biochemistry, Human Anatomyand Physiology, Pharmaceutical Biotechnology और Pharmaceutial Maths Biostatistics, आदि के बारें में जानकारी दिया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Analytical Chemist, Health Inspector, Pharmacist, Research Officer, Pathological Lab Scientist और Research & Development Executive आदि जैसे जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकतें हैं।
D Pharma karne ke fayde
- आपको निजी या सरकारी अस्पतालों के दवा की दुकान में नौकरी मिल सकती है।
- आप स्वास्थ्य क्लीनिकों, गैर सरकारी संगठनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नुस्खे की जाँच करके, दवाएँ वितरित करके और उन्हें सलाह और निर्देश देकर काम कर सकते हैं।
- आप एक चिकित्सा प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।
- आप अपना खुद का खुदरा फार्मेसी आउटलेट, थोक व्यापार या सर्जिकल आइटम की दुकान खोल सकते हैं।
- डी फार्मा कोर्स पूरा करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
- डी फार्मा करने के बाद अगर आप बी फार्मा करना चाहते हैं तो आप कर सकतें हैं इसके लिए आपको डी फार्मा के बाद बी फार्मा के Second Year में एडमिशन मिल जाता है।
- आप प्रोसेस कंट्रोल, मैन्युफैक्चरिंग और क्वालिटी कंट्रोल जैसे विभिन्न डिवीजनों में फार्मास्युटिकल कंपनियों में एंट्री-लेवल जॉब पा सकते हैं।
- डी.फार्म पूरा करने के बाद नौकरियों में शुरुआती वेतन 8 से 20 हज़ार प्रति माह है, लेकिन आपकी योग्यता, पारस्परिक कौशल, नियोक्ता की प्रोफ़ाइल, आपकी नौकरी प्रोफ़ाइल और नौकरी के स्थान पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है।
Conclusion-
इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि D Pharma kya hai, D Pharma kya hota hai, डी फार्मा कितने साल का होता है?, डी फार्मा की फीस कितनी है?, D Pharma full form in hindi, D Pharma karne ke liye Qualification, D Pharma ke baad kya kare, D Pharma karne ke fayde और डी फार्मा कोर्स कैसे करें?
हमने D Pharma Course Details in Hindi आर्टिकल में डी फार्मा कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई ऐसी कमी देखें जिसे हमने मेंशन ना किए हो पर करना चाहिए था तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे सकते हैं।
https://campuscontinents.com/
जवाब देंहटाएं